शिमला |
Arjuna Award 2023: हिमाचल के सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र शिरोग की बेटी व भारतीय महिला कबड्डी (Indian women kabaddi) टीम की कप्तान रितु नेगी को अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award 2023) के लिए चुना गया है। उनके चयन से पुरे हिमाचल जिला सिरमौर जिला में खुशी की लहर है।
बता दें कि रितु नेगी के नेतृत्व में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीन में आयोजित हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। खेल मंत्रालय की ओर से बुधवार को 2023 के अर्जुन अवॉर्ड की घोषणा हुई। जिसमें रितु नेगी का नाम भी शामिल है। रितु नेगी (Ritu Negi) ने कबड्डी का प्रशिक्षण बिलासपुर स्थित साईस्पोर्ट्स हॉस्टल (SaiSports Hostel) से लिया है, वर्तमान में रितु नेगी रेलवे में कार्यरत हैं।
रितु नेगी के नेतृत्व में वर्ष 2008 सीनियर नेशनल वीमेन कबड्डी में गोल्ड मेडल, एशियन गेम्स 2011 में जूनियर महिला गेम्स में भी भारत को गोल्ड मेडल जीता हैं। वर्ष 2012 में सीनियर नेशनल वीमेन कबड्डी में गोल्ड मेडल वर्ष, 2013 में सीनियर नेशनल कबड्डी वूमेन में गोल्ड मेडल, वर्ष 2015, 16, 17 में नेशनल वूमेन कबड्डी में गोल्ड मेडल, वर्ष 2018 में सीनियर नेशनल वीमेन कबड्डी में सिल्वर मेडल, वर्ष 2019 सीनियर नेशनल वीमेन में गोल्ड मेडल जीता है।
नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल 2007 व 2009 जूनियर नेशनल में गोल्ड मेडल ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी 2011 में गोल्ड मेडल जीता हैं। 2018 में जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स में बतौर रेडर खेलते हुए रितु ने रजत पदक दिलाया था। नेपाल में वर्ष 2019 में आयोजित एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम की सदस्य भी रितु नेगी रही है।