HP Multi Task Workers Salary News: हिमाचल प्रदेश के आर्थिक हालातों और सुक्खू सरकार के सुधार के दावों पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि हिमाचल लोक निर्माण विभाग में तैनात लगभग 5,000 मल्टी टास्क वर्कर्स तीन महीने से वेतन से वंचित हैं। जहां एक ओर सीएम सुक्खू और राज्य सरकार अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर इन मेहनतकश मजदूरों को उनके हक की सैलरी तक नहीं मिल रही।
बता दें कि इन मजदूरों को प्रतिदिन 150 रुपये की मजदूरी मिलती है, जो किसी भी परिवार का भरण-पोषण करने के लिए नाकाफी है। पिछले साल नवंबर में सरकार ने 500 रुपये प्रति माह वेतन वृद्धि का ऐलान किया था, लेकिन इसके बाद से इन मजदूरों को किसी भी प्रकार की वेतन वृद्धि तो दूर लेकिन वेतन ही नहीं मिला है। परिणामस्वरूप, इन वर्कर्स की आर्थिक स्थिति और भी बदतर हो गई है।
प्रदेशभर में लोक निर्माण विभाग में काम करने वाले ये लगभग 5,000 मल्टी टास्क वर्कर्स अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। वेतन के बिना इन मजदूरों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। वहीँ कई जगह तो इन मल्टी टास्क वर्कर्स को अपने घर से 30 से 40 किलोमीटर दूर तक अपनी सेवाएं देने जाना पड़ता है।
इन मजदूरों का कहना है कि एक तो हमें पहले ही उनकी मेहनत के अनुसार वेतन नहीं मिल रहा है। जो 4500 रुपए मासिक मिलता था वह भी पिछले तीन महीनों से नहीं मिला है। तीन महीने से सैलरी नहीं मिलने से उनकी आर्थिक परेशानियों बढ़ गई है। परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो है। जबकि सरकार लगातार दावा कर रही है कि राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। इनका कहना है कि सरकार ने इनके वेतन में 500 रुपए वृद्धि कर वाहवाही तो लुटी, अधिसूचना भी जारी हुई लेकिन वेतन नही मिला।
अब सवाल उठता है कि बड़े बड़े मंचों से और मीडिया में हिमाचल प्रदेश सरकार आर्थिक स्थिति में सुधार के दावे तो करती है, लेकिन वह अपने इन गरीब कर्मचारियों को क्यों नजरअंदाज कर रही है? सरकार को चाहिए कि वह अपनी प्राथमिकताओं को तय करे और सबसे पहले उन गरीब मजदूरों की समस्याओं का समाधान निकाले, जो राज्य के निर्माण में अपनी मेहनत से योगदान दे रहे हैं।
क्योंकि लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्कर्स के तौर पर वही लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो गरीव और मध्यमवर्गीय परिवार से सम्बंध रखते हैं, ऐसे में तीन माह से सैलरी नहीं (HP Multi Task Workers Salary) मिलने से वह किस मानसिक स्थिति से गुजर रहे होंगे।
- HRTC Bus Driver Suicide Case: HRTC ड्राइवर आत्महत्या मामले में RM को शुरुआती जांच में क्लीन चिट
- Solan: हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर रेप मामले में FIR
- Solan: पत्नी पर जानलेवा हमला करने के दोषी को 10 साल की सजा
- Chamba News: जल शक्ति विभाग के पंप ऑपरेटर ने डैम में छलांग लगाकर की आत्महत्या