HP SOS Result: हिमाचल प्रदेश एसओएस परीक्षा परिणाम घोषित: 8वीं में 68.83% और 10वीं में 56.01% रहा परिणाम

BA Final Year Result HP SOS Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड की दसवीं कक्षा के वि़द्यार्थियों का परीक्षा परिणाम स्‍थगित Jail Warder Result HP: जेल वार्डर परीक्षा का परिणाम तैयार..! Hamirpur News

HP SOS Result: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की 8वीं और 10वीं कक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया। 8वीं कक्षा का परिणाम 68.83% और 10वीं कक्षा का परिणाम 56.01% रहा है। बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने जानकारी दी कि 8वीं की परीक्षा में 401 छात्रों में से 276 पास हुए हैं। 82 छात्रों का परिणाम री-अपीयर, 41 का आरएलई और 2 का आरएलडी रहा।

10वीं कक्षा का परिणाम

10वीं कक्षा की परीक्षा में 4208 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 2357 सफल हुए हैं। 20 छात्र फेल हुए हैं, जबकि 1638 का परिणाम री-अपीयर, 151 का आरएलई, 39 का आरएलडी और 3 का पीआरएस रहा।

पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण

पुनर्मूल्यांकन या पुनर्निरीक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी 5 जून तक अपने संबंधित राज्य मुक्त विद्यालय अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय शुल्क निर्धारित किया गया है। 8वीं कक्षा के लिए पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है।

री-अपीयर और श्रेणी सुधार

8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के वे छात्र जिनका परिणाम री-अपीयर घोषित हुआ है या जो श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं, वे 25 मई से 29 जून तक बिना लेट फीस के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डिजी लॉकर में प्रमाण पत्र

एसओएस के तहत उत्तीर्ण हुए छात्रों के लिए प्रमाण पत्र की प्रति डिजी लॉकर पर उपलब्ध करवाई गई है।

कंपार्टमेंट परिणाम वाले छात्र

10वीं और 12वीं के वे नियमित छात्र जिनका परिणाम कंपार्टमेंट घोषित हुआ है और वे राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें संबंधित प्रधानाचार्य से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्र में जमा करना अनिवार्य होगा।

इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया है, जिसमें 8वीं और 10वीं कक्षा के परिणामों की विस्तृत जानकारी दी गई है।