HP TET Exam 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से HP TET Exam 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार टेट की परीक्षाएं एक से 14 जून तक संचालित की जाएंगी और परीक्षाओं से चार दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड करवा दिए जाएंगे।
आवेदनकर्ताओं को प्रोस्पेक्ट और ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर ही आवेदन करना होगा। निर्धारित तिथि 30 अप्रैल के बाद आवेदनकर्ता एक मई से तीन मई तक 600 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा।
चार मई से छह मई तक अपने आवेदन पत्रों पर शुद्धि कर सकते हैं। इसके लिए आवेदनकर्ता को बोर्ड कार्यालय में आकर अपनी श्रेणी और उपश्रेणी में सुधार करना होगा। अभ्यर्थी सुधार के लिए श्रेणी और उपश्रेणी की प्रति बोर्ड कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से ही जमा करवानी होंगी।

स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी शेडयूल के अनुसार टेट परीक्षाएं सुबह और शाम दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी। पहला सत्र सुबह दस बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक और दूसरा सत्र दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक चलेगा।
- 1 जून को सुबह के सत्र में टीजीटी आर्टस टेट और शाम के सत्र में टीजीटी मेडिकल टेट होगा।
- 7 जून को सुबह जेबीटी टेट और शाम को टीजीटी संस्कृत के टेट की परीक्षा होगी।
- 8 जून को सुबह के सत्र में टीजीटी नॉन मेडिकल टेट और शाम को टीजीटी हिंदी टेट के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
- 11 जून को सुबह प्री प्राइमरी के विशेष शिक्षकों का टेट और शाम को कक्षा छठी से जमा दो तक के विशेष शिक्षक टेट की परीक्षा देंगे।
- इसके बाद आखिर में 14 जून को सुबह पंजाबी और शाम को उर्दू विषय की टेट परीक्षा का आयोजन होगा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से टेट का शेडयूल जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी निर्धारित तारीखों में टेट (HP TET Exam 2025) की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करके ही शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करवाना होगा। अभ्यर्थियों से किसी अन्य माध्यम से शुल्क प्राप्त नहीं किया जाएगा।
- Reverse Hair Washing शहनाज़ हुसैन के अनुसार बालों के लिए एक बेहतरीन तकनीक..!
- Shahnaz Hussain ने बताया कैसे गर्मियों में खीरे से पाएं दमकती त्वचा..!
- Kangra: नूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता, 4 किलो 30 ग्राम चरस के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार
- Solan: अंतिम संध्या में जोबन संधू और दिलीप सिरमौरी ने बिखेरा रंग, भीड़ बढ़ने से प्रशासन के चेहरे पर लौटी मुस्कान..!