HP TET Exam 2025: अध्यापक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहाँ पढ़े पूरी जानकारी..!

Photo of author

Tek Raj


HP TET Exam 2025: अध्यापक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहाँ पढ़े पूरी जानकारी..!

HP TET Exam 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से HP TET Exam 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार टेट की परीक्षाएं एक से 14 जून तक संचालित की जाएंगी और परीक्षाओं से चार दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड करवा दिए जाएंगे।

आवेदनकर्ताओं को प्रोस्पेक्ट और ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर ही आवेदन करना होगा। निर्धारित तिथि 30 अप्रैल के बाद आवेदनकर्ता एक मई से तीन मई तक 600 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा।

चार मई से छह मई तक अपने आवेदन पत्रों पर शुद्धि कर सकते हैं। इसके लिए आवेदनकर्ता को बोर्ड कार्यालय में आकर अपनी श्रेणी और उपश्रेणी में सुधार करना होगा। अभ्यर्थी सुधार के लिए श्रेणी और उपश्रेणी की प्रति बोर्ड कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से ही जमा करवानी होंगी।

kips600 /></a></div><h4><strong>कब होगी कौन सी परीक्षा (HP TET Exam 2025 <span class=Schedule Released)

स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी शेडयूल के अनुसार टेट परीक्षाएं सुबह और शाम दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी। पहला सत्र सुबह दस बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक और दूसरा सत्र दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक चलेगा।

  • 1 जून को सुबह के सत्र में टीजीटी आर्टस टेट और शाम के सत्र में टीजीटी मेडिकल टेट होगा।
  • 7 जून को सुबह जेबीटी टेट और शाम को टीजीटी संस्कृत के टेट की परीक्षा होगी।
  • 8 जून को सुबह के सत्र में टीजीटी नॉन मेडिकल टेट और शाम को टीजीटी हिंदी टेट के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
  • 11 जून को सुबह प्री प्राइमरी के विशेष शिक्षकों का टेट और शाम को कक्षा छठी से जमा दो तक के विशेष शिक्षक टेट की परीक्षा देंगे।
  • इसके बाद आखिर में 14 जून को सुबह पंजाबी और शाम को उर्दू विषय की टेट परीक्षा का आयोजन होगा।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से टेट का शेडयूल जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी निर्धारित तारीखों में टेट (HP TET Exam 2025)  की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करके ही शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करवाना होगा। अभ्यर्थियों से किसी अन्य माध्यम से शुल्क प्राप्त नहीं किया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example