मंडी|
हिमाचल परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संघ अपनी लंबित मांगों को लेकर राज्यस्तरीय आंदोलन की तैयारी में है। 15 सितंबर को मांगे पूरा न होने के विरोध में आंदोलन किया जाएगा। परिवहन पेंशनर्स संघ के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, महासचिव रघुवरी सिंह ने बताया कि मंडी में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केसी चौहान के नेतृत्व में पेंशनर्स रोष रैली निकलेंगे और डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को स्मरण पत्र भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा चार अगस्त को विधानसभा में पेंशनर्स के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने मांगों को हल करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई उचित कदम न उठाए जाने के चलते संगठन ने 15 सितंबर को आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि पेंशनरों की लंबे समय से चली आ रही मांगों का समाधान नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री से विधानसभा शिमला में हुई भेंट से उम्मीद थी कि समस्याओं को जल्द समाधन होगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। समस्याओं के समाधान न हो पाने से परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। इस लिए 15 सितंबर की डेट लाइन तय कर दी है 15 सितंबर से आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।