Document

HRTC पेंशनर्स कल्याण संघ 15 सितंबर को करेगा राज्‍यस्‍तरीय आंदोलन

Mandi News protest, Mgnrega Scheme, Shimla News, Sirmour News nps

मंडी|
हिमाचल परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संघ अपनी लंबित मांगों को लेकर राज्यस्तरीय आंदोलन की तैयारी में है। 15 सितंबर को मांगे पूरा न होने के विरोध में आंदोलन किया जाएगा। परिवहन पेंशनर्स संघ के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, महासचिव रघुवरी सिंह ने बताया कि मंडी में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केसी चौहान के नेतृत्व में पेंशनर्स रोष रैली निकलेंगे और डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को स्मरण पत्र भेजा जाएगा।

kips1025

उन्होंने कहा चार अगस्त को विधानसभा में पेंशनर्स के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने मांगों को हल करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई उचित कदम न उठाए जाने के चलते संगठन ने 15 सितंबर को आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि पेंशनरों की लंबे समय से चली आ रही मांगों का समाधान नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री से विधानसभा शिमला में हुई भेंट से उम्मीद थी कि समस्याओं को जल्द समाधन होगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। समस्याओं के समाधान न हो पाने से परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। इस लिए 15 सितंबर की डेट लाइन तय कर दी है 15 सितंबर से आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube