HRTC Bus Attack: पंजाब के मोहाली के खरड़ में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) की बस पर हमले के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ-साथ घटना में इस्तेमाल की गई ऑल्टो कार भी बरामद की है। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी अतुल शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। इस घटना को हिमाचल और पंजाब के खालिस्तानी समर्थकों के बीच चल रहे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।
HRTC Bus Attack: क्या था घटनाक्रम ?
मंगलवार शाम करीब 6:15 बजे, चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही HRTC बस पर खरड़ के पास अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से बस की विंडस्क्रीन और कई खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। इस हमले से बस में सवार यात्री, चालक और परिचालक भयभीत हो गए, हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह (पुत्र जसबीर सिंह, निवासी मुक्तसर साहिब, वर्तमान में बल्लोमाजरा में रह रहे हैं) और हरदीप सिंह (पुत्र नरेंद्र पाल सिंह, निवासी भट्ठा साहिब, रोपड़) के रूप में की है। हमलावरों ने अपनी कार की नंबर प्लेट को कागज से ढककर पहचान छिपाने की कोशिश की थी, जिससे उन्हें ढूंढने में समय लगा।
