धर्मशाला | 27 सितम्बर
ICC World Cup 2023: क्रिकेट प्रेमियों के दीदार के लिए World Cup Trophy धर्मशाला (Dharamshala) पहुंच गई है। वर्ल्ड कप से पहले ICC वर्ल्ड कप के प्रचार के लिए क्रिकेट प्रेमियों के बीच वर्ल्ड कप ट्रॉफी को उनके दीदार के लिए पेश किया जा रहा है। इसी के तहत टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बुधवार को कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) पहुंची। बता दें कि 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक वर्ल्ड कप 2023 के 5 मैच धर्मशाला में खेले जाने हैं।

इस दौरान स्टेडियम में लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। वर्ल्ड कप ट्रॉफी के धर्मशाला पहुंचने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को देखने के लिए लोग स्टेडियम में आ सकते हैं। इनके लिए एचपीसीए की ओर से गेट नंबर-2 से नि:शुल्क एंट्री करवाई जाएगी। वहीं आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे स्टेडियम में ट्रॉफी का उद्घाटन कार्यक्रम होगा।
उल्लेखनीय है कि भारत में हो रहे आईसीसी विश्व कप (ICC Cricket World Cup) टूर्नामेंट की ट्रॉफी की यात्रा का सफर 27 जून से शुरू हुआ था। 11 चरणों में ट्रॉफी 18 देशों में घूमते हुए सितंबर के शुरू में भारत पहुंची है। इसके बाद ट्रॉफी को विश्व कप के मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों में लाया जा रहा है। जहाँ सभी क्रिकेट प्रेमी विश्व की ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले सकते हैं।