Document

नशा तस्कर ने ISI को भेजी धर्मशाला के योल आर्मी कैंट का नक्शा-तस्वीरें

नशा तस्कर ने ISI को भेजी धर्मशाला के योल आर्मी कैंट का नक्शा-तस्वीरें

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
हिमाचल प्रदेश में पालमपुर के नजदीक योल आर्मी कैंट पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निशाने पर था। इस बात का खुलासा पंजाब के पटियाला की जेल में बंद नशा तस्कर अमरीक सिंह के मोबाइल से मिली कई चीजों से हुआ है। नशा तस्कर से पूछताछ में यह खुलासा हुआ उसने धर्मशाला (Dharamshala) में के पास स्थित योल आर्मी कैंट (Yol Cantt Palampur) एरिया की जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एंजेसी आईएसआई को भेजी। उसके मोबाइल से कई वॉइस रिकॉर्डिंग भी बरामद की गई है

kips1025

पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,इस काम के लिए नशा तस्कर ने एक विदेशी सिम का इस्तेमाल किया। जिसके जरिये वह आईएसआई एजेंट शेर खान के साथ मोबाइल फोन पर संपर्क में था। अकसर इस मोबाइल पर वाइस रिकार्डिंग भेजने के अलावा फौज की जानकारियां भी देता था। बदले में आईएसआई की ओर से उसे हेरोइन व असलाह मुहैया कराया जाता था।

भेजी येलो आर्मी कैंट की जानकारी
जाँच में पता चला है कि नशा तस्कर ने हिमाचल प्रदेश की पालमपुर के नजदीक येलो आर्मी कैंट की सारी जानकारी और नक्शे अमरीक सिंह को मुहैया करवाए। उसके बाद अमरीक सिंह ने पाकिस्तान में बैठे शेर खान यह सारी जानकारी भेजी। 140 पन्नों की पीडीएफ फाइल बीते दिनों अमरीक सिंह ने पाकिस्तान भेजी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वॉइस रिकॉर्डिंग में यह भी सामने आया है कि ड्रोन के जरिए नशा भेजा जा रहा है। उसके अलावास असलाह भेजने की भी बातचीत और वॉइस रिकॉर्डिंग पुलिस की हाथ लगी है। पाकिस्तान में बैठा शेर सिंह ने अमरीक सिंह को असला भेजने की बात भी कही थी।

थाना घग्गा के इंचार्ज अमनपाल सिंह विर्क ने बताया कि वर्तमान में नशा तस्करी के केस में पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद अमरीक सिंह को सोमवार को समाना में इलाका मेजिस्ट्रेट के सामने पेश करके प्रोडक्शन वारंट हासिल किया जाएगा। उससे पूछताछ करके बेचे असलाह के बारे में जानकारी हासिल करके इसे बरामद किया जाएगा। साथ ही और भी अहम जानकारियां जुटाई जाएंगी

जानिए कैसे पकड़ा गया नशा तस्कर
बता दें कि मई 2022 में पटियाला के थाना घग्गा की पुलिस ने गांव देधना के पास रजवाहे की पटडी के नजदीक खेतों में से आठ किलो 207 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस मामले में जून 2022 में पुलिस ने पटियाला निवासी नशा तस्कर अमरीक सिंह को गिरफ्तार किया था, जिसने पुलिस पूछताछ में माना था कि उसी ने यह हेरोइन वहां छिपाकर रखी थी।

जांच के दौरान पुलिस को अमरीक सिंह के पास से विभिन्न कंपनियों के पांच मोबाइल मिले। हरेक फोन को साइबर क्राइम सेल की मदद से चेक किया गया। इस दौरान खुलासा हआ कि इनमें से एक नीले रंग के मोबाइल में विदेशी सिम डालकर नशा तस्कर लगातर आईएसआई के एजेंटों के संपर्क में था और उन्हें भारतीय फौज की खुफिया जानकारियां दे रहा था। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के योल आर्मी केंट है। यह आर्मी का इलाका है। यह आर्मी के लिए संवेदनशील इलाका है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube