Himachal Budget 2025: हिमाचल प्रदेश में आगामी बजट सत्र को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। विपक्ष और सरकार के बीच टकराव का नया मोर्चा खुल चुका है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार सदन में जवाब देने से बचने के लिए बजट सत्र की अवधि को सीमित कर रही है, ताकि विपक्ष के द्वारा उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा न हो सके।
सत्र को छोटा करने का आरोप
शिमला के कालीबाड़ी हॉल में आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम में जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर उन्हें सदन में जवाब देना मुश्किल हो सकता है। यही कारण है कि सरकार ने सत्र को छोटा करने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्र के चार दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और चार दिन बजट पर चर्चा में ही निकल जाएंगे, जिससे विपक्ष के पास कोई और महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने का समय नहीं रहेगा।
भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और नशे के खिलाफ विपक्ष का हमला
जयराम ठाकुर ने प्रदेश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, नशे की बढ़ती समस्या और कर्मचारियों के मुद्दों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, युवाओं को नशे के जाल में फंसाया जा रहा है और चिट्टे जैसी खतरनाक ड्रग्स के कारण कई युवा अपनी जान गवा रहे हैं। इसके अलावा, कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है और आउटसोर्स कर्मियों को महीनों तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया।
