Document

Himachal News: हिमाचल में 468 ग्राम हेरोइन के साथ जम्मू-कश्मीर निवासी गिरफ्तार.!

चिट्टा की लत Kangra News

Himachal News: शिमला के कोटखाई थाना के तहत खड़ापत्थर में जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी मुद्दासिर अहमद से 460 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल में किसी एक व्यक्ति से पकड़ी गयी यह सबसे बड़ी खेप है। मुद्दासिर अहमद नामक व्यक्ति चिट्टे की इस खेप को रोहड़ू में सप्लाई करने जा रहा था।

kips

दरअसल कुपवाड़ा जिले के भटपुरा गांव के इस नशा तस्कर को पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है।द्धर्थ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खडापत्थर में एक चेक पोस्ट स्थापित करने के लिए एक टीम का नेतृत्व किया, जहां उन्होंने मोची को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हुआ, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

मोची के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधि: नियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रोहड़ू के उस सरगना से उसके संबंधों की जांच कर रही है। मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Latest Stories

Watch us on YouTube