Himachal News: शिमला के कोटखाई थाना के तहत खड़ापत्थर में जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी मुद्दासिर अहमद से 460 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल में किसी एक व्यक्ति से पकड़ी गयी यह सबसे बड़ी खेप है। मुद्दासिर अहमद नामक व्यक्ति चिट्टे की इस खेप को रोहड़ू में सप्लाई करने जा रहा था।
दरअसल कुपवाड़ा जिले के भटपुरा गांव के इस नशा तस्कर को पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है।द्धर्थ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खडापत्थर में एक चेक पोस्ट स्थापित करने के लिए एक टीम का नेतृत्व किया, जहां उन्होंने मोची को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हुआ, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
मोची के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधि: नियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रोहड़ू के उस सरगना से उसके संबंधों की जांच कर रही है। मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।
- India vs Bangladesh: अश्विन, जडेजा और जयसवाल ने संभाली भारत की पारी, पहले दिन बनाए 339 रन
- Himachal News: हिमाचल में 468 ग्राम हेरोइन के साथ जम्मू-कश्मीर निवासी गिरफ्तार.!
- Maitri By Prime Video: प्राइम वीडियो के मैत्री संवाद में कृतिका कामरा ने दी सेक्सिज़्म के खिलाफ खड़े होने की सलाह!
- Electric Vehicles: सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 1.3 अरब डॉलर की प्रोत्साहन योजना को दी मंजूरी