Document

Kangana Ranaut on Bangladesh Violence : बांग्लादेश के हालातों पर कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन, लोगों ने-दो देशों के मामले में न पड़ने की दी सलाह..!

Kangana Ranaut on Bangladesh Violence : बांग्लादेश के हालातों पर कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन, लोगों ने-दो देशों के मामले में न पड़ने की दी सलाह..!

Kangana Ranaut on Sheikh Hasina News: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट और देश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच देश छोड़ना और इसके बाद भारत भारत में शरण लेना इस वक्त का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। बांग्लादेश में शेख हसीना के 15 साल के शासन खत्म होने के बाद देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसके कारण वह वहां से भाग भारत आ गईं।अब इसे लेकर लोगों के तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं।

kips

लोगों के सवाल हैं कि उन्होंने भागने के बाद भारत आना ही क्यों सही समझा। इसपर बीच कंगना रनौत ने रिएक्शन दिया है और बताया कि शेख हसीना ने इस देश को क्यों चुना? दरअसल हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत का एक पोस्ट सामने आया है। कंगना ने शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने वाली खबर को ट्विटर पर शेयर किया है।

बांग्लादेश पीएम के इस्तीफे के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पोस्ट

कंगना पोस्ट शेयर के साथ कैप्शन में लिखा “भारत हमारे आस-पास के सभी इस्लामिक गणराज्यों की मूल मातृभूमि है। हम सम्मानित और खुश हैं कि बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन भारत में रहने वाले सभी लोग पूछते रहते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों? खैर, यह स्पष्ट है कि क्यों!!! मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहाँ तक कि खुद मुसलमान भी नहीं। अफ़गानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं। जय श्री राम”

कंगना के पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया (People’s reaction to Kangana Ranaut post)

लोगों को कंगना का इस मामले में इस तरह के ट्वीट करना गलत लग रहा है। एक यूजर ने लिखा है, “भारत के एक माननीय सदस्य के रूप में। संसद आपको संवेदनशील मामलों पर इस तरह ट्वीट नहीं करना चाहिए, खासकर जिसमें दो देश शामिल हों। जो कोई भी आपको सलाह दे रहा है और यहां तक ​​कि इन्हें पोस्ट भी कर रहा है उसे निकाल दिया जाना चाहिए।

उन्हें यहां शामिल दावों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।” वहीं कुछ ने उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट का थप्पड़ कांड याद दिलाया है कि अगर भारत सुरक्षित देश है तो उनके साथ एयरपोर्ट पर ऐसे कैसे हो गया है। एक यूजर ने लिखा क्या आप चंडीगढ़ एयर पोर्ट पर सुरक्षित थी। हालांकि कई यूजर कंगना को सपोर्ट करते हुए भी नजर आए।

आखिर क्यों हो रही हिंसा?

बांग्‍लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था के मुद्दे पर बवाल शुरू हुआ। और ऐसा नहीं है कि ये अचानक से आज-कल में ही शुरू हुआ। पहले भी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। प्रदर्शनकारी इस कथित विवादास्पद रिजर्वेशन सिस्‍टम को खत्‍म करने की मांग कर थे, जिसके तहत बांग्लादेश मुक्ति संग्राम (1971) में हिस्सा लेने वाले लड़ाकों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30% आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। व्

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का विरोध बढ़ा तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसके कारण शेख हसीना को भागकर भारत आना पड़ा। वह सोमवार को विमान से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद आईं। कहा जा रहा है कि उनके लिए इस वक्त भारत से सुरक्षित जगह कोई नहीं है, क्योंकि आसपास के पड़ोसी देशों के मुकाबले उनके मोदी सरकार के साथ भी अच्छे संबंध हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube