Himachal News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने मंगलवार को अपनी ही पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का संगठन पूरी तरह से ठप पड़ गया है। उन्होंने पार्टी हाईकमान से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में लंबे समय से कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ है और न ही चुनावी तैयारियों को लेकर संगठन ने कोई ठोस निर्देश जारी किए हैं।
