शिमला ब्यूरो|
MSP of Milk Wheat and maize : पंजाब और हरियाणा में पिछले 5 दिनों से जारी किसान आंदोलन के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को दूध का समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के लिए 58 हजार 444 करोड़ रुपये का बजट सामने रखा। सीएम ने बजट में मनरेगा मजदूर, किसान और पर्यटन समेत कई मुद्दों को प्राथमिकता के तौर पर रखा।
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खु ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2024 से हिमाचल प्रदेश सरकार गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 38 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपए करेगी, इसी तरह भैंस के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 38 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति लीटर करने का फैसला किया गया है।
इसके अलावा हिमाचल में अब राजीव गांधी स्टार्टअप एक नई योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत प्राकृतिक खेती पर 680 करोड रुपए खर्च किये जाएंगे। हर पंचायत से 10 किसान चयनित किए जाएंगे। प्रदेश में 36 हजार किसानों को इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा। हर परिवार से 20 क्विन्टल एमएसपी पर अनाज खरीदा जाएगा। युवाओं को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा।
गेहूं 40 और मक्का 30 रुपए किलो के हिसाब से खरीदेगी सरकार: सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल सरकार प्राकृतिक तौर पर गेहूं 40 और मक्का 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदेगी। वहीं सरकार मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाएगी।
MSP of Milk Wheat and maize | Himachal Budget 2024
Bharat Bandh Today: इंटक, एटक, सीटू का मोदी सरकार के खिलाफ संयुक्त हल्लाबोल
Bharat Bandh Today: इंटक, एटक, सीटू का मोदी सरकार के खिलाफ संयुक्त हल्लाबोल