National Ice Hockey Championship : काजा में आज से नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप शुरू

Photo of author

Tek Raj


National Ice Hockey Championship :

काजा |
National Ice Hockey Championship : आईस हॉकी एसोसियेशन आफ इंडिया, (Ice Hockey Association of India) आईस हॉकी आफ लाहुल स्पिति एंव स्पिति प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से 19 जनवरी से 24 जनवरी तक महिला एंव पुरूष वर्ग की राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2024  का आयोजन किया जा रहा है।

kips

एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी ने कहा कि इस चैम्पियनशिप का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 19 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे आईस हॉकी रिंक काजा में करेंगे। इसके साथ ही आईस हॉकी एसोसियेशन आफ हिमाचल प्रदेश के महा सचिव रजत मल्होत्रा भी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।

इस चैम्पियनशिप  (National Ice Hockey Championship) में कुल 11 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें पुरूष वर्ग की छह टीमें और महिला वर्ग में पांच टीमें शामिल है। पुरूष वर्ग की 11वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2024 में आर्मी टीम, आईटीबीपी, यूटी लदाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र की टीमें हिस्सा ले रही हैं । वहीं महिला वर्ग में 13वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2024 में हिमाचल प्रदेश, आइटीबीपी, यूटी लदाख, तेलंगाना और राजस्थान की टीम हिस्सा ले रही है।

एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि स्पिति में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। पहले सिर्फ लदाख में शीतकालीन खेलें हुआ करती थी। लेकिन अब स्पिति में धीरे धीरे आधारभूत ढांचा तैयार किया जा रहा है। अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुसार यहां पर आईस हॉकी रिंक तैयार किया गया है। इस बार लालूगं, रंगरीक, सगनम, लोसर और सिचलिंग में आइस हॉकी रिंक तैयार करके एक महीने का बेसिक कैंप आयोजित किए जा रहे है, जिसमें हर कैंप में पंजीकृत बच्चों की सख्यां 100 से अधिक है।

बेसिक कैंप के बाद बच्चों को एडवांस कैंप के लिए चयनित किया जाएगा है। हिमाचल प्रदेश की महिला और पुरूष वर्ग की टीमों में अब 90 फीसदी स्पिति के खिलाड़ी चयनित हो रहें है। यही नहीं दो लड़कियां स्पिति की रहने वाली बीते वर्ष अंतराष्ट्रीय मैंच में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हिमाचल प्रदेश आईस हॉकी की अंडर 18 ब्यॉज टीम ने लदाख में आयोजित चैंपियनशिप में सिल्बर मैडल जीत कर इतिहास रचा है। इस टीम में 99 फीसदी खिलाड़ी स्पिति के रहने वाले है। इससे पहले वर्ष 2022 में हिमाचल प्रदेश की महिला टीम ने वर्ष 2022-23 में कांस्य पदक जीता था जबकि पुरूष वर्ग की टीम ने भी कांस्य पदक जीता था।

(National Ice Hockey Championship) में 19 जनवरी को पुरूष वर्ग में आइटीबी और हिमाचल प्रदेश की टीम के मध्य पहला मैच खेला जाएगा। दूसरा मैच आर्मी और महाराष्ट्र के बीच में खेला जाएगा। वहीं महिला वर्ग में पहला मैच आईटीबीपी और राजस्थान के मध्य, दूसरा मैच यूटी लदाख और तेंलगाना के मध्य खेला जाएगा।

20 जनवरी को पुरूष वर्ग में यूटी लदाख और महाराष्ट्र के मध्य पहला मैच, दूसरा मैच हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के मध्य खेला जाएगा। जबकि महिला वर्ग में पहला मैच आइटीबीपी और हिमाचल पद्रेश के मध्य और दूसरा मैच तेंलगाना और राजस्थान के मध्य खेला जाएगा।

21 जनवरी को पुरूष वर्ग में पहला मैच आर्मी और यूटी लदाख, दूसरा मैच आइटीबीपी और राजस्थान के बीच में होगा। महिला वर्ग में यूटी लदाख और हिमाचल प्रदेश के मध्य और दूसरा मैच आइटीबीपी और तेंलगाना के बीच में खेला जाएगा। 22 और 23 जनवरी को दो वर्गो में मैडल के लिए मैच होंगे।

National Ice Hockey Championship 2024 |

Ram Lalla Murti Photo: देखिए! अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर से भगवान श्रीराम की मूर्ति की झलक

Himachal News : सीएम सुक्खू का वादा, फरवरी में बहाल होगी बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की पेंशन, एमडी को हटाने की मांग पर होगा फैसला

Himachal: सीएम सुक्खू की अपील, अनाथ बच्चों को अपनाने के लिए आगे आए समाज का सम्पन्न वर्ग

Ind Vs AFG 3rd T20 मैच और पहला सुपर ओवर भी टाई, दूसरे में भी सांसें अटकीं, रवि बिश्नोई ने 3 गेंदों ने जीता दिया मैच

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example