शिमला |
Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए मंगलवार को हुई वोटिंग में कुल 68 में से 68 विधायक वोट डाल चुके हैं। हालांकि चिंतपूर्णी से कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार बबलू स्वास्थ्य कारणों की वजह से वोट डालने नहीं आ सके थे। बताया जा रहा है कि सुदर्शन कुमार बबलू पंजाब के होशियारपुर के एक अस्पताल में भारती है। लेकिन हेलीकाप्टर की मदद से उन्हें शिमला लाया गया जिसके बाद उन्होंने मतदान किया।
राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सबने पार्टी की विचारधारा के मुताबिक ही वोट डाला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह परिणाम आने के बाद ही कुछ कह सकेंगे।
बीजेपी की ओर से बार-बार अंतरात्मा की आवाज सुनने की बात पर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में अंतरात्मा नाम की कोई चीज नहीं है। बीजेपी में पैसा ही अंतरात्मा है। सीएम सुक्खू ने कहा कि चुनाव में पार्टी के विचार पर वोट दिया जाता है, न कि अंतरात्मा की आवाज सुनकर। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो लोग पार्टी के विरोध में वोट डालते हैं, वह सौदेबाजी करके हो ऐसा करते हैं।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश की एक सीट के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव के बीच कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। बीजेपी कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग को लेकर आश्वस्त है। हालांकि, यह शाम तक ही स्पष्ट हो पाएगा कि बीजेपी के दावों में कितनी सच्चाई है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 विधानसभा सीट हैं। इनमें 40 पर कांग्रेस और 25 पर बीजेपी के विधायक जीते हैं। वहीं, तीन अन्य सीट निर्दलीयों के खाते में है। हालांकि जीत का आंकड़ा कांग्रेस के पास है लेकिन मीडिया में सुर्खियाँ है कि कि कांग्रेस के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। इसका मतलब है कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की है।
दरअसल कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए अभिषेक मनु सिंघवी को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी की ओर से हर्ष महाजन मैदन हैं। तीन बार कांग्रेस से विधायक और मंत्री रहे हर्ष महाजन ने सितंबर 2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे।
Shimla Murder Case: शिमला में युवक की हत्या करने वाला आरोपी की हरियाणा से हुई गिरफ्तारी
Himachal Politics: राज्यसभा सांसद चुनाव के लिए कांग्रेस सरकार विधायकों पर बना रही दबाव : जयराम