Himachal News: उतर प्रदेश की तर्ज पर अब हिमाचल में भी हर भोजनालय और फास्ट फूड काॅर्नर, रेहड़ी पर मालिक की आईडी लगाई जाएगी, ताकि लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी न हो। शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस संबंध में लिए गए फैसले की खबर को भी पोस्ट किया है।
शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Cabinet Minister Vikramaditya Singh) ने जानकारी साँझा करते हुए लिखा कि इसके लिए शहरी विकास एवं नगर निगम की बैठक में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी।
विक्रमादित्य ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है कि “हिमाचल में भी हर भोजनालय और फास्टफूड रेड़ी पर ओनर की आईडी लगाई जाएगी, ताकि लोगों को किसी भी तरीक़े की परेशानी न हो। इसके लिए पिछलें कल ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं।”
इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की ओर से इस संबंध में लिए गए फैसले को भी कोट किया है। गाैरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खानपान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट और गंदी चीजों की मिलावट करने वालोंके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट, अखाद्य और गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं देखने को मिली हैं। ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली हैं।
- Pushpa 2 The Rule: पुष्पा द रूल के अंगारों गाने पर बच्चों की धांसू डांस प्रस्तुति का ये वीडियो हुआ वायरल..!
- CRPF Recruitment 2024: सीआरपीएफ में 11541 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, प्रक्रिया का पूरा विवरण देखें
- Kangana Ranaut: कंगना के कृषि कानूनों के समर्थन वाले बयान से एनडीए दलों में खलबली, बीजेपी का किनारा..!
- Himachal News: सीएम सुक्खू तबीयत बिगड़ने पर देर रात पहुंचे थे अस्पताल, अब आया ये अपडेट..!
-
Himachal News: न्यायमूर्ति राजीव शकधर संभालेंगे हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार!