Himachal News: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम ले रहीं। जहाँ डीए और एरियर को लेकर कर्मचारियों वर्ग नाराज है, वहीँ देरी से पेंशन मिलने से नाराज पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
बता दें कि डीए और छठे वेतनमान के संशोधित एरियर का भुगतान नहीं होने से नाराज पेंशनरों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालयों में प्रर्दशन किया। इस दौरान डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस प्रदर्शन के दौरान पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दो टूक शब्दों में कहा कि अगर मांगें नहीं मानी तो सचिवालय घेराव होगा।
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन (Himachal Pradesh Pensioners Association) के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स ने सरकार से वार्ता के लिए 15 सितंबर का समय दिया था लेकिन उन्हें नहीं बुलाया गया। जिससे नाराज होकर पेंशनर्स लंबित डीए एरियर की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पेंशनर की सरकार के पास डीए की तीन किस्तें लंबित हैं। सरकार पेंशनरों को 12 फीसदी डीए जारी करे। एसोसिएशन ने टूक कहा कि सभी पेंशनरों के खाते में महीने की पहली तारीख को पेंशन डाली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से छठे वेतन आयोग के संशोधित एरियर का भुगतान नहीं हुआ है।
जबकि जनवरी 2016 से लेकर दिसंबर 2021 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अभी तक पेंशन के पूरे लाभ नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि डीए एरियर का भुगतान तो दूर मेडिकल बिल भी काफी समय से लंबित पड़े हैं। बता दें कि प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों में पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।
- HP CABINET DECISIONS: चयन आयोग जारी करेगा दो भर्ती परिणाम, 180 पदों को भरने की मंजूरी,जानें अन्य फैसले
- Tumbad Re-Release: तुम्बाड की री-रिलीज़ फैंस का शानदार समर्थन और बॉक्स ऑफिस पर धमाल!
-
Himachal News: सीएम सुक्खू बोले- हिमाचल के अधिकारों के साथ कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा
- India vs Bangladesh: अश्विन, जडेजा और जयसवाल ने संभाली भारत की पारी, पहले दिन बनाए 339 रन