प्रजासत्ता | 3 अक्टूबर
Himachal News, Crypto Currency Fraud: हिमाचल प्रदेश के लोगों को क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगने के मामले में SIT ने कर्रवाई करते हुए दो मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिए हैं। हिमाचल पुलिस हेमराज राजपूत और सुखदेव ठाकुर नाम के दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार करके लाई है। दोनों आरोपी मंडी के रहने वाले हैं और ठगी करने के बाद गुजरात में छिपे हुए थे।
क्रिप्टो करेंसी के मामले की जाँच में जुटी SIT ने इन आरोपियों को गुजरात पुलिस की मदद से गिर सोमनाथ जिला से दबोचा है। क्रिप्टो करेंसी मामले में SIT ने यह पहली FIR की है। इन दोनों पर पालमपुर के लोगों से 18 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है।
Crypto Currency Fraud : SIT करेगी क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले की जांच
बता दें कि हिमाचल के मंडी कुल्लू हमीरपुर बिलासपुर समेत कई जिलों में क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर लोगों के साथ ठगी के मामले सामने आए हैं। साइबर सेल के अलावा पांचों जिलों के थानों में भी क्रिप्टो करंसी ठगी के कई मामले दर्ज हुए हैं। ठगी का शिकार हुए लोगों ने साइबर सेल थाना में 10 से अधिक आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।
गौरतलब है कि DIG उत्तरी रेंज अभिषेक दुल्लर की अगुवाई में बनाई गई SIT में SP साइबर क्राइम अध्यक्ष रोहित मालपानी, ASP प्रवीन धीमान साइबर क्राइम, ASP मनमोहन सिंह साइबर क्राइम मंडी और DSP कांगड़ा अंकित शर्मा, DSP नूरपुर विशाल वर्मा, DSP पालमपुर लोकेंद्र नेगी व DSP जवाली वीरी सिंह को शामिल किया गया।