Pratibha Ranta’ Movie Laapataa Ladies In Oscar 2025: फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) की ऑस्कर 2025 (Oscar 2025) में ऑफिशियल एंट्री हो चुकी है। इस खबर से फिल्ममेकर किरण राव (Kiran Rao) और फिल्म की कास्ट के अलावा इनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। काफी छोटे बजट में बनाई गई है इस फिल्म की शूटिंग भोपाल (Bhopal), सीहोर (Sehore) और आसपास के जगहों पर हुई है। वहीं फिल्म की एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) की बात करे तो वह हिमाचल प्रदेश से संबध रखती है।
