Himachal News: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रचने के मामले में पुलिस आज भाजपा नेताओं से पूछताछ करेगी। जानकारी के अनुसार सुजानपुर से पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, कुटलैहड़ से पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो,नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर और हरियाणा के पूर्व सीएम के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी को बालूगंज थाने बुलाया बुलाया गया है। शिमला पुलिस ने इन सभी को पूछताछ के लिए तलब किया है।
बता दें कि बालूगंज पुलिस इससे पहले विधायक आशीष शर्मा और चैतन्य शर्मा तथा उनके पिता से पूछताछ कर चुकी है। इन सभी पर आरोप है कि हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश असफल कोशिश की गई थी। इस सम्बंध में कांग्रेस के दो विधायकों संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने 10 मार्च को बालूगंज थाना में ये मामला दर्ज करवाया था।
दरअसल, बीते 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद कांग्रेस के छह बागी सहित तीन निर्दलीय विधायक भी करीब दो हफ्ते तक हरियाणा के पंचकूला के एक होटल में ठहरे। इसके बाद वे उतराखंड के ऋषिकेष गए। ऋषिकेश से गुड़गांव पहुंचे। इस दौरान इनके ठहरने व खाने- पीने के बिलों का भुगतान जिन्होंने किया, पुलिस उनसे इस मामले में पूछताछ कर रही है।
- Himachal News:नारी सम्मान के लिए भारतीय इतिहास में युद्ध और दहन की रही है परंपरा, सड़कों पर नारे लगाना या मोमबत्तियां जलाना नहीं :- शांता
- Mandi News: महिला पत्रकार पर हुए हमले का कड़ा संज्ञान ले लाहुल स्पीति पुलिस प्रशासन!
- Shimla Accident News: पब्बर नदी में गिरी स्विफ्ट कार! दंपती की मौत, डेढ़ साल का बच्चा लापता
- मिसाल! आदर्श शर्मा ने पास की तीन सरकारी नौकरियों की परीक्षा
- Shimla News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिमला में तैनात DSP का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार!
-
Himachal News: विधायक हंसराज पर लगाए अपने आरोपों से पलटी युवती