Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर लाखों की फिरौती मांगने और अगवा कर कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला धर्मेंद्र बताया और फिरौती की मांग की।
आरोपित ने मांग न मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पूर्व मंत्री ने तुरंत इसकी शिकायत ऊना के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह को दी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीरेंद्र कंवर ने बताया कि उनसे 20 से 25 लाख रुपये फिरौती मांगी गई है। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस की तकनीकी टीम कॉल रिकॉर्डिंग, मोबाइल ट्रेसिंग और साइबर सेल की मदद से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
