धर्मशाला |
RS Bali Explains ED Raid Impact: आयुष्मान कार्ड को लेकर हिमाचल प्रदेश में हुई ईडी की रेड पर कैबिनेट मंत्री रैंक और नगरोटा बगवां के विधायक आरएस बाली (RS Bali) ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में उन्होंने अपने साथ आए लोगों और मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पिछले दो दिन के घटनाक्रम को लेकर की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि ईडी रेड को लेकर मेरे पास नगरोटा बगवां समेत हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने से लोगों के फोन आ रहे थे। ऐसे में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस करना बहुत जरूरी हो गया था।
आरएस बाली बोले कि विकास पुरुष श्री जीएस बाली के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बाल मेला आयोजित किया गया था। इस बाल मेले में रोजगार से लेकर मेडिकल कैंप का लाभ प्रदेश भर से आए लोगों ने लिया। इस बाल मेले से हम अभी फ्री हुए थे कि एक चीज सामने आ गई। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कई जगह जांच एजेंसी गईं और सुबह साढ़े 8 बजे मुझे मेरी बुआ जी का फोन आया। मैं अपनी धर्मपत्नी और अपने बेटे को लेकर छुट्टियों में एक दिन पहले मैक्लोडगंज आया था।
आरएस बाली ( RS Bali ) बोले-प्रेस में छपी कई तरह की खबरें
आरएस बाली आगे बोले कि प्रेस में कई तरह की खबरें छपी, जिन्हें क्लियर करना जरूरी है। किसी ने छापा कि मैं दिल्ली से आया और मुझे एयरपोर्ट से ईडी के साथ घर लाया गया, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। मेरी बुआ जी का फोन आया कि यहां कुछ जांच एजेंसी के अधिकारी आए हैं। तो मैंने कहा कि आप इनको पूरा सपोर्ट करिए, ये लोग जहां जाना चाहें वहां जाने दीजिए।
आरएस बाली ने कहा कि मैं खुद अपने आप वहां पहुंच रहा हूं। सिर्फ मैंने अपने बेटे से कहा था कि हमने मंदिर जाना है। तो मैं मैक्लोडगंज से बैजनाथ मंदिर गया और अपनी पत्नी और अपने बेटे के साथ मैंने भोलेनाथ जी के दर्शन किए। मैंने माथा टेका और यह सब कुछ सीसीटीवी पर है, सब कुछ कैमरे में है, क्योंकि वहां पर भी कैमरे लगे हैं। आरएस बाली बोले कि वहां पर दर्शन करने के बाद मैंने एक और वादा किया था। हमारे ब्लॉक के अध्यक्ष चौधरी मान सिंह जी के बेटे की तबीयत बहुत खराब थी। मुझे लगा कि अब जब ये जांच एजेंसियां काम करेंगी तो हो सकता है मेरे दो-तीन दिन लग जाएं। उनका बेटा बहुत गंभीर स्थिति में था। तो मैंने सोचा कि मैं पहले अपने ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी मान सिंह जी के घर जाऊंगा। मैं उनके घर पहुंचा और अपनी पत्नी और बेटे के साथ उनके बेटे से मिला। आधे घंटे उनसे मिलने के बाद मैंने कहा कि मैं आधे घंटे में घर पहुंच जाऊंगा।
आरएस बाली ने कहा कि मैं खुद बिना किसी दबाव के जांच में सहयोग देने के लिए अपनी पत्नी और बेटे के साथ अपने घर पहुंचा। जब मैं घर पहुंचा तो वहां जांच एजेंसी के लोग अपना काम कर रहे थे। पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना में बहुत सी अनियमितताएं पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत में एक गरीब और जरूरतमंद मरीजों का इलाज होता है। किसी मरीज के साथ धोखाधड़ी होना संगीन मामला है। अगर किसी अस्पताल ने धोखाधड़ी की है तो जांच होना बहुत जरूरी है और उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसमें कुछ भी राजनीति से प्रेरित नहीं है।
देश के बहुत से अस्पतालों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अनियमितताएं और धोखाधड़ी पाई गई हैं और यह बहुत गंभीर मामला है। आरएस बाली ने कहा कि इस कड़ी में कांगड़ा समेत हिमाचल के अलग-अलग जगह यह छापामारी हुई है। कांगड़ा के अंतर्गत हमारा एक भवन है, जिसे फोर्टिस कंपनी को अस्पताल चलाने के लिए पिछले तेरह सालों से दिया हुआ है। मेरे परिवार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है। फिर भी उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2020 से यह अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि फोर्टिस अस्पताल में आयुष्मान भारत पीएम केयर योजना में महज 22 लोगों का उपचार हुआ और इस पर 4,85,500 रुपये खर्च हुए हैं। ईडी की टीम मरीज से संबंधित रिकॉर्ड लेने के लिए यहां आई थी। मरीजों के फोन नंबर, आधार कार्ड, पैन नंबर समेत जो-जो जानकारी ईडी के अधिकारियों ने मांगी थी, वह प्रत्येक जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाई गई है। घर पर राशन समेत अन्य जरूरतें पूरा करने के लिए जितना पैसा चाहिए होता है, उतना ही पैसा मेरे आवास पर भी रहता है। सारे भुगतान बैंक चेक से होते हैं। आरएस बाली ने कहा कि इसके अलावा जांच एजेंसियों को कुछ भी बरामद नहीं हुआ। मुझे न तो ईडी के किसी अधिकारी का फोन आया और न ही किसी अन्य तरह का कोई दबाव था।
- Shehnaz Hussain Beauty Tips: सुन्दर त्वचा और बालों के लिए शहनाज हुसैन ने बताए ये खास ब्यूटी टिप्स..!
- Shanan Hydroelectric Project: सीएम सुक्खू बोले- शानन जल विद्युत परियोजना को वापिस लेने के लिए जारी हैं गंभीर प्रयास..!
- Himachal News: हिमाचल हाईकोर्ट ने वन विभाग पर लगाया 2 लाख रुपये का जुर्माना, करुणामूलक नियुक्ति में भेदभाव का मामला
- Kullu News: कुल्लू में गौहत्या के आरोपितों को चार दिन का पुलिस रिमांड..!