Sanjauli Masjid Controversy: राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। नगर निगम शिमला के आयुक्त कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। जहाँ इस मस्जिद की तीन मंजिल अवैध पाई गई हैं। इन तीन मंजिलों को गिराने के आदेश जारी किए गए हैं। इस मस्जिद की दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल गिराने के आदेश जारी किए गए है।
नगर निगम कमिश्नर कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। बचे हुए हिस्से पर 21 दिसंबर को मामले की सुनवाई होगी। कोर्ट तीन मंजिलों को गिरने के लिए 2 महीनों का समय दिया है। बता दें कि यह मामला पिछले 15 साल से नगर निगम कोर्ट में लटका हुआ था।
मस्जिद कमेटी खुद इस अवैध निर्माण को तोड़ेगी। कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ का कहना है कि अभी उन्हें विस्तृत आदेशों का इंतजार है। लेकिन इस मामले में कोर्ट से जो आदेश आए हैं, उन्हें मंजूर हैं। कहा कि कमेटी या वक्फ बोर्ड इन आदेशों को चुनौती नहीं देंगे। पैसा जुटाकर अब अवैध मंजिलों को तोड़ा जाएगा।
#WATCH | Shimla | Advocate representing local residents of Sanjauli, Jagat Paul says, “The court has said that it is not important to make locals a party in the case as a case is already going on between the Administration and the violator (Sanjauli mosque committee). We are… pic.twitter.com/O76k9CzSsC
— ANI (@ANI) October 5, 2024
बता दें कि मस्जिद विवाद एक लड़ाई की वजह से शुरू हुआ। जहां शिमला के मल्याणा इलाके में एक हिंदू व्यक्ति के साथ करीब छह लोगों ने मारपीट की थी। इसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मारपीट को लेकर उक्त व्यक्ति ने थाने में केस दर्ज कराया और बताया कि मारपीट के बाद सभी आरोपी मस्जिद में छिप गए। जब हिंदू संगठनों को इसका पता चला तो उन्होंने संजौली मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और मस्जिद को अवैध बताकर इसे गिराने की मांग उठाई थी।
- Toilet Seat Tax Controversy: टॉयलेट टैक्स मामले में हिमाचल सरकार की देशभर में फजीहत..!
- Himachal: हाईकोर्ट ने गोविंद सागर झील में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों पर डीसी बिलासपुर को जारी किया नोटिस, जवाब तलब
- Iqbal Khan की स्कूल यादें: 177वें स्थापना दिवस पर साझा किए अपने अनुभव..!
-
Sanjauli Masjid Controversy: संजौली मस्जिद कमेटी की AIMIM नेता शोएब जमई को दो टूक, मामले में हस्तक्षेप न करने की दी सलाह.!