Crypto Currency Fraud: हिमाचल में एक बार फिर क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले की चर्चा होने लगी है। विधानसभा के आखरी दिन मानसून सत्र के दौरान सदन के अन्दर यह मामला गूंजा। हिमाचल में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को विधानसभा में देहरा के विधायक होशियार सिंह के सवाल के जवाब में यह जानकारी कि प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग क्रिप्टो करेंसी फर्जीवाड़े का शिकार हुए हैं।
Una News: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने सुनाई 20 साल के कठोर कारावास की सजा
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड (Crypto Currency Fraud) मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIT) गठित की जाएगी। इसकी जांच के लिए CBI से लौटे DIG नॉर्दन रेंज अभिषेक दुल्लर की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की जाएगी। इसमें एक्सपर्ट अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।
Himachal News: मुख्यमंत्री ने पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के लिए वेबसाइट और प्रोमो किया जारी
उन्होंने कहा कि क्रिप्टो करेंसी फर्जीवाड़े (Crypto Currency Fraud) के मामले पूरे प्रदेश में सामने आ रहे हैं, लेकिन कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर जिले में ज्यादा लोग धोखाधड़ी का शिकार बने हैं। जो लोग बहुत जल्दी पैसा कमाने की चाह रखते हैं, वह बहुत जल्दी इसके झांसे में आ जाते हैं।
क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में दर्ज की गई 6 FIR
उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले के 6 एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है। जबकि 56 शिकायतें पुलिस के पास इसको लेकर आई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है।
Himachal News: मुख्यमंत्री ने पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के लिए वेबसाइट और प्रोमो किया जारी
विधायक होशियार सिंह ने उठाया सवाल
देहरा विधायक होशियार सिंह ने सदन में यह (Crypto Currency Fraud) सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि क्रिप्टो करेंसी फर्जीवाड़ा राजनीतिक संरक्षण से हुआ है। उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में ही 10 करोड़ का फ्रॉड हुआ है। उन्होंने कहा कि वह फ्रॉड करने वाले 425 लोगों की सूची सदन में रख रहे हैं। उन्होंने इस मामले में सरकार से गंभीरता दिखाकर कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 200 करोड़ का घोटाला हमीरपुर, 250 करोड़ का कांगड़ा और 100 करोड़ का फ्रॉड ऊना में हुआ है।
Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड मेडल