SMC Teacher News: एसएमसी शिक्षकों की मांगों के समाधान के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित

Photo of author

Tek Raj


SMC Teacher News: एसएमसी शिक्षकों की मांगों के समाधान के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित

शिमला | 4 अक्टूबर
SMC Teacher News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां हिमाचल प्रदेश एसएमसी टीचर्ज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। उनके हितों के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है। यह कमेटी शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

kips600 /></a></div><p>मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का उचित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने बजट में एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।</p><p>इस अवसर पर एसोसिएशन ने आपदा राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को एक लाख 51 हजार 111 रुपये का चेक भेंट किया। इस अवसर पर विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल, विनय कुमार, केवल सिंह पठानिया, मलेन्द्र राजन, एचपी एसएमसी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।</p><p><strong><span style=SMC Teacher News: बता दे कि बीते कल शिमला, रात 11 बजे एसएमसी संघ द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई, नारेबाजी के माध्यम से इन्होंने अपना हक सरकार से मांगने का प्रयास किया।

सदस्यों द्वारा बताया गया कि हम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से 10 मिनट का समय मांग रहे हैं पर पिछले तीन दिन से उन्होंने हमें एक भी मिनट का समय नहीं दिया। हम तो आपदा राहत कोष के लिए एक राशि का चेक भी सरकार के लिए बना कर लाए थे, उसको लेने का समय भी इस सरकार के पास है नहीं।

एसएमसी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया हम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास कर रहे हैं और पिछले 12 साल का संघर्ष उनके समक्ष रखना चाहते थे। हम कोई तोड़फोड़ करने नहीं आए है, शांतिपूर्वक हक मांगने आए है। हमारी महिला साथी सड़कों पर है, उन्हें राष्ट्र निर्माता के नाम से भी जानते हैं पर आज यही राष्ट्रीय निर्माता सड़कों पर है यह, यह शर्म की बात है। हमारी मांग है कि हमारे लिए एक स्थाई समाधान निकाला जाए और अगर यह नहीं निकलता तो हमारा प्रदर्शन और उग्र होगा, हमें कई आश्वासन दिए गए पर सभी झूठ के पुलिंदे थे।

सरकार के पास आपदा का एक बहुत बड़ा बहना है, पर आपदा के लिए 4500 करोड रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है और हमारे लिए कुछ भी नहीं। यह हमारे साथ धोखा है। हम 2500 है और सड़कों पर है हमारी बहनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं जो घर पर है , हमने मुख्यमंत्री को ओक ओवर में मिलने का विकल्प भी दिया था, पर उन्होंने वह भी स्वीकार नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में इसे प्रमुखता से रखा था पर वह भी एक बहुत बड़ा झूठा निकला।

इंद्रा चौहान एसएमसी सदस्य चौपाल ने कहा की सरकार को शर्म आनी चाहिए, हम पूछते है को किधर है हमारा राजा, मुख्यमंत्री किधर गायब है। हिमाचल देव भूमि नही प्रेत भूमि बन गया है। हम भी इस प्रदेश की बेटी बहु है, आप हमारा चेहरा तक नहीं देखना चाहते। हम सभी को चंडी काली का रूप धारण करने पर मजबूर ना करो मुख्यमंत्री जी। आप हमसे शायद नर बलि मांग रहे हो, हम अपनी जान दे देंगे। आप हमें हक दो या जहर दो।

Shimla News: भाजयुमों नेता के खिलाफ महिला से दुराचार का मामला दर्ज

Sikkim Cloud Burst: सिक्किम में बादल फटने से 5 की मौत, जवानों समेत 40 लापता

आरएस बाली ने दी हिमाचल प्रदेश के लिए ऐतिहासिक राहत पैकेज पर विशेष जानकारी

SMC Teacher News

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example