Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी अब अनिवार्य कर दी गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए सभी जिला उपनिदेशकों को मोबाइल एप का उपयोग करने के लिए निर्देश दिए हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी जिला उपनिदेशकों को इस प्रणाली का सख्ती से पालन कराने के लिए पत्र जारी किया है। शिक्षकों को पहले अपनी हाजिरी दर्ज करनी होगी, फिर अपनी कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी।
इस प्रक्रिया से विद्यार्थियों का रियल-टाइम डेटा एकत्र किया जाएगा। यदि कोई शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी नहीं देता है, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश के स्कूलों में लगभग आठ लाख विद्यार्थियों और 80 हजार शिक्षकों का डेटा यू-डाइस पोर्टल पर उपलब्ध है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों पर यह प्रणाली लागू की गई है, जिससे शिक्षा विभाग स्कूलों की उपस्थिति को प्रभावी ढंग से मॉनिटर कर सकेगा।
जानिए ये ऐप कैसे करेगा कार्य
बता दें कि जैसे ही शिक्षकों ने मोबाइल एप से हाजिरी दर्ज की, डेटा तुरंत विद्या समीक्षा केंद्र में ट्रांसफर हो जाएगा, जिससे निदेशालय के अधिकारी इसे अपने कंप्यूटर सिस्टम से भी मॉनिटर कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने यह प्रणाली अगस्त में ग्रीष्मकालीन स्कूलों की छुट्टियों के बाद लागू की गई है, लेकिन कुछ स्कूलों में इसका पूर्ण रूप से उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसलिए अब इसे लागू करने के लिए सख्त आदेश जारी किए गए है।
-
Himachal News: हिमाचल में शिक्षकों की ऑनलाइन हाज़िरी पर सख्त आदेश!
- Himachal News: हाईकोर्ट ने बद्दी में लंबे समय से डटे पुलिस अधिकारियों और जवानों की मांगी जानकारी!
- 11 Upcoming IPO: आगामी 11 आईपीओ की सूची, शेयरहोल्डर कैटेगरी में बढ़ जाएगा अलॉटमेंट में का चांस
- Shraddha Kapoor ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की अपने नए पेट के साथ कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें! कही ये बात ..