Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शराब ठेकों की नीलामी को लेकर बड़ा फैसला लेने की तैयारी की है। इसके लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक कल यानी 3 मार्च सोमवार को शिमला में बुलाई गई हैं। 3 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में इस मुद्दे पर चर्चा होगी और नीलामी प्रक्रिया को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। मार्च के दूसरे सप्ताह से नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। प्रदेश में करीब 2,100 शराब ठेके हैं और सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2025 तक 2,700 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का है।

मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार को यह तय करना है कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए किस प्रक्रिया को अपनाया जाए। नीलामी से अधिक राजस्व मिलने की संभावना है, लेकिन नवीनीकरण भी एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है। मंत्रिमंडल में विस्तृत में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। वहीं इस बार नीलामी राशि काफी अधिक होने के कारण कई ठेके बिक नहीं पाने की आशंका भी है। ऐसे में 10% बढ़ोतरी के साथ नवीनीकरण को भी एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
क्या होगा नई नीति का आधार?
हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने 2023 में लागू की गई नई आबकारी नीति के तहत नीलामी प्रक्रिया से राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हुई थी। अब सरकार 2025-26 के लिए नई नीति पर विचार कर रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, नीलामी प्रक्रिया को ही आगे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
- Solan: पट्टा-ताल पेयजल योजना बदहाल, दो हजार लोगों को उपलब्ध नहीं हो रहा पीने का पानी..!
- Sirmour: स्कूल के बाहर बाइक स्टंट कर रहे युवकों ने पुलिसकर्मियों से की मारपीट, नाबालिग समेत 4 युवक गिरफ्तार..!
- Solan: परवाणू के पास बस में आग लगने की खबर गलत, बिजली के करंट से एक यात्री की मौत.!
- Himachal Heavy Rain Alert: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन, गाड़ियां बही, देखें Video
Himachal के युवक के पेट से निकले चम्मच, चाकू और पेन, डॉक्टर भी रह गए हैरान!