Document

Teachers Day : इन 13 टीचरों को कल मिलेगा राज्य स्तरीय पुरुस्कार,राज्यपाल करेंगे सम्मानित

Teachers Day : इन 13 टीचरों को कल मिलेगा राज्य स्तरीय पुरुस्कार,राज्यपाल करेंगे सम्मानित

Teachers Day 2023: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 13 शिक्षकों का चयन स्टेट अवार्ड के लिए किया गया। मंगलवार को शिक्षक दिवस पर राजभवन शिमला में राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। अवार्ड के लिए 10 शिक्षकों का चयन इनके आवेदन के आधार पर किया गया है, जबकि तीन टीचरों का शिक्षा विभाग की चयन कमेटी की सिफारिश पर किया है।

kips1025

Teachers Day 2023 पर इन जिला के शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार

कांगड़ा, बिलासपुर, लाहौल-स्पीति और किन्नौर से एक भी शिक्षक का पुरस्कार के लिए चयन नहीं हुआ है। जिला शिमला से तीन, कुल्लू-ऊना और हमीरपुर से दो-दो शिक्षकों को चुना गया है। मंडी-सोलन-सिरमौर और चंबा जिला से पुरस्कार के लिए एक-एक शिक्षक का चयन हुआ है। हिमाचल के ट्राइबल जिला किन्नौर व लाहोल स्पीति और कांगड़ा से एक भी टीचर को अवार्ड के लिए चयनित नहीं किया गया।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की सूची में तीन प्रवक्ता, तीन जेबीटी और दो प्रिंसिपल शामिल हैं। इनके अलावा एक-एक डीपीई, टीजीटी, डीएम, एचटी और सीएचटी को चुना गया है। राजभवन में होने वाले कार्यक्रम में इन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया जाएगा।

इन शिक्षकों को मिलेगा सम्मान

  • अमर चंद चौहान, (प्रिंसिपल) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी जिला कुल्लू
  • दीपक कुमार, (लेक्चरर बायोलॉजी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा (छात्र)
  • अशोक कुमार (लेक्चरर कॉमर्स) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी (छात्र)
  • किशन लाल (DPE) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा कुल्लू
  • हेमराज (TGT नॉन-मेडिकल), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमरी
  • कमल किशोर (कला अध्यापक) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टयूरी ऊना
  • नरेश शर्मा (हैड टीचर) राजकीय प्राथमिक पाठशाला गीरथरी हमीरपुर
  • प्रदीप कुमार (JBT) राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलोह सोलन
  • शिव कुमार (JBT) जीपीएस ककराणा ऊना
  • कैलाश सिंह शर्मा, (JBT) राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला लालपानी शिमला
  • किशोरी लाल (उप निदेशक) CHT देरा परोल हमीरपुर, वर्तमान में उप निदेशक इंस्पेक्शन हमीरपुर
  • दलीप सिंह (लेक्चरर अंग्रेजी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वासनी सिरमौर
  • हरीराम शर्मा (प्रधानाचार्य) राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा शिमला

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के इंदोरा मोहटिल स्कूल के विजय कुमार को दिल्ली में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षकों के सम्मान दिवस (Teachers Day)के रूप में मनाया जाता है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube