शिमला |
Teacher Eligibility Test Admit Card: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education)ने 3 दिसंबर को होने वाली दो विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) (TET Admit Card 2023) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। रविवार को होने वाली परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने 151 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके लिए 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार को टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल विषयों की दो सत्रों में परीक्षाएं होनी हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि तीन दिसंबर को होने वाली दो विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों के एडमिट कार्डों को बोर्ड प्रबंधन ने बेवसाइट पर अपलोड कर दिया है।