Himachal News: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने इंटरनेट पर अश्लील फोटो डालने के मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। मामला जिला ऊना के एक विधानसभा क्षेत्र का है। जहां स्थानीय विधायक पर अश्लील फोटो इंटरनेट पर डालने के गंभीर आरोप है।

प्रार्थी ने कोर्ट को बताया यह भी बताया है कि वास्तव में यह फोटो उसकी नहीं है बल्कि आरोपी ने प्रार्थी की छवि को खराब करने के नजरिए से एडिट की है। अदालत को बताया गया कि प्रार्थी ने भी इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा किया था लेकिन आरोपी को उसी विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया।
इस कारण आरोपी प्रार्थी को बदनाम करना चाहता है। अदालत को बताया गया कि वर्ष 2022 में पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा-506 और 509 एवं आईटी एक्ट की धारा-67ए के तहत चालान पेश कर दिया लेकिन पर्याप्त सबूत के बावजूद भी अभी तक आरोपी के खिलाफ अनुपूरक चालान पेश नहीं किया गया।
इस मामले से जुड़े रिकॉर्ड का अवलोकन करने के बाद अदालत ने पाया कि विशेष अदालत के समक्ष पुलिस ने चालान पेश करते समय अदालत को आश्वास्त किया था कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अनुपूरक चालान पेश किया जाएगा, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई भी अनुपूरक चालान पेश नहीं किया गया। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि पुलिस उस आरोपी को बचाने के लिए ऐसा कर रही है जो उस विधानसभा क्षेत्र से चयनित प्रतिनिधि है।
- Himachal News: जानिए सरकारी विभागों में खाली चल रहे पदों को निरस्त करने पर क्या बोले सीएम सुक्खू
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरियों पर सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला
- The Sabarmati Report: जोरदार टीजर रिलीज, विक्रांत मैसी का प्रदर्शन चर्चा का विषय!
- Himachal News: कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह बबलू को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका..!