Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हाल ही में आरोप लगाया कि शिमला के एसपी और राज्य सरकार उनके घर पर ड्रोन के माध्यम से नजर रख रही है। पूर्व सीएम ने ओप लगाए थे की उनपर निगरानी रखी जा रही है और फोन भी टेप किए जा रहे हैं। हालांकि इन गंभीर आरोपों के बाद इस विवादास्पद ड्रोन के बारे में अब एक नई जानकारी सामने आई है।
दरअसल, शुक्रवार को विधानसभा में जिस ड्रोन को लेकर हंगामा हुआ, वह किसी सरकारी निगरानी का नहीं, बल्कि एक पेयजल कंपनी का है। इस ड्रोन का उपयोग शिमला शहर में 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे सर्वे में किया जा रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि यह ड्रोन उनके पेयजल प्रोजेक्ट के तहत घर-घर जाकर सर्वे करने के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है।
यह परियोजना 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शिमला के रिज मैदान पर शुरू की गई थी। वर्तमान में, इस योजना के दूसरे चरण के तहत 872 करोड़ रुपये के पेयजल आपूर्ति प्रोजेक्ट का जिम्मा स्वेज इंडिया कंपनी को सौंपा गया है। यह कंपनी ड्रोन के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में सर्वेक्षण कर रही है। 5 सितंबर तक जिला प्रशासन से इस ड्रोन सर्वे के लिए मंजूरी प्राप्त की जा चुकी है।
कंपनी का कहना है कि शहर में 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक भवन की ड्रोन द्वारा मैपिंग की जा रही है। इसके अलावा, घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के पेयजल खपत का रिकॉर्ड भी एकत्रित किया जा रहा है। सर्वे का काम कई वार्ड में पूरा हो चुका है, और जो वार्ड बाकी हैं, उनका सर्वेक्षण जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। इस सर्वे की रिपोर्ट अक्तूबर तक तैयार होने की संभावना है।
Himachal News: पठानकोट से बच्चे की किडनैपिंग में हिमाचल का युवक मास्टरमाइंड, मांगी थी दो करोड़फिरोती..
- Himachal News: सुक्खू सरकार ने 20 महीने में लिया 21 हजार करोड़ से अधिक का ऋण, जानिए पूरी जानकारी
- Atal Medical and Research University: सुंदरनगर के बलध रोपड़ी में मिलेगा अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी को अपना कैम्पस
- एक्ट्रेस! Ishita Raj निकली Hardik Pandya की दीवानी, एक्ट्रेस ने क्रिकेटर के लिए बयां की फीलिंग्स,
- E-Taxi Purchase Scheme HP: सुक्खू सरकार ने ई-टैक्सी खरीद के लिए राज्य सहकारी बैंक को सौंपी ऋण वितरण की जिम्मेदारी !