Document

Himachal News: जयराम ठाकुर के ड्रोन निगरानी आरोप की सच्चाई आई सामने! पढ़े पूरी जानकारी ..

Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हाल ही में आरोप लगाया कि शिमला के एसपी और राज्य सरकार उनके घर पर ड्रोन के माध्यम से नजर रख रही है। पूर्व सीएम ने ओप लगाए थे की उनपर निगरानी रखी जा रही है और फोन भी टेप किए जा रहे हैं। हालांकि इन गंभीर आरोपों  के बाद इस विवादास्पद ड्रोन के बारे में अब एक नई जानकारी सामने आई है।

kips1025

दरअसल, शुक्रवार को विधानसभा में जिस ड्रोन को लेकर हंगामा हुआ, वह किसी सरकारी निगरानी का नहीं, बल्कि एक पेयजल कंपनी का है। इस ड्रोन का उपयोग शिमला शहर में 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे सर्वे में किया जा रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि यह ड्रोन उनके पेयजल प्रोजेक्ट के तहत घर-घर जाकर सर्वे करने के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है।

Himachal News: जयराम ठाकुर के ड्रोन निगरानी आरोप की सच्चाई आई सामने! पढ़े पूरी जानकारी ..
Himachal News / Jairam Thakur Drone Surveillance Allegation: जयराम ठाकुर के ड्रोन निगरानी आरोप की सच्चाई आई सामने! पढ़े पूरी जानकारी ..

यह परियोजना 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शिमला के रिज मैदान पर शुरू की गई थी। वर्तमान में, इस योजना के दूसरे चरण के तहत 872 करोड़ रुपये के पेयजल आपूर्ति प्रोजेक्ट का जिम्मा स्वेज इंडिया कंपनी को सौंपा गया है। यह कंपनी ड्रोन के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में सर्वेक्षण कर रही है। 5 सितंबर तक जिला प्रशासन से इस ड्रोन सर्वे के लिए मंजूरी प्राप्त की जा चुकी है।

कंपनी का कहना है कि शहर में 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक भवन की ड्रोन द्वारा मैपिंग की जा रही है। इसके अलावा, घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के पेयजल खपत का रिकॉर्ड भी एकत्रित किया जा रहा है। सर्वे का काम कई वार्ड में पूरा हो चुका है, और जो वार्ड बाकी हैं, उनका सर्वेक्षण जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। इस सर्वे की रिपोर्ट अक्तूबर तक तैयार होने की संभावना है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube