प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
The White Paper has exposed the Congress: धर्मशाला के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संसद के बजट सत्र में केंद्र सरकार ने अपनी आर्थिक नीतियों, राजस्व और राजकोष की स्थिति स्पष्ट करने के लिए ‘श्वेत पत्र’ पेश किया। इसके आधार पर केंद्र ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकारों के तहत आर्थिक शासन के 10 साल के रिकॉर्ड्स की पोल खोली है।
उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र ने कांग्रेस को बेनकाब कर दिया है। परिवार कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण था। कांग्रेस की नीतियों ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है। अनुराग ने कहा कि यूपीए के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था बहुत खराब स्थिति में थी, 15 बड़े घोटालों से देश की अर्थव्यवस्था बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई थी, जबकि मोदी सरकार के पिछले दस साल के शासनकाल में इसमें बहुत सुधार हुआ है।
#WATCH | Dharamshala: Union Minister Anurag Thakur says, “The White Paper has exposed the Congress…Family was important for Congress. The policies of Congress have caused great harm to the country…The question arises how did Congress keep looting the country, how did it keep… pic.twitter.com/5VeVe8MCw3
— ANI (@ANI) February 11, 2024
केद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, सवाल उठता है कि कांग्रेस देश को कैसे लूटती रही, देश को कैसे पीछे धकेलती रही है। हम देश हित में पिछले 10 साल तक चुप रहे। हम चाहते तो पहले दिन भी श्वेत पत्र ला सकते थे।’
Health Tips for Pregnant Women: महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान इन खास बातों का रखें ध्यान…
Natural Hair Growth Tips: लंबे और मजबूत बाल चाहिए तो आजमाएं ये आसान तरीके, चमक भी आएगी