Document

Himachal: देवेंद्र कुमार भुट्टो और उनके बेटे कर्ण राज पर धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज

Himachal: देवेंद्र कुमार भुट्टो और उनके बेटे कर्ण राज पर धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज

Himachal News: कुटलैहड़ विस क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो और उनके बेटे कर्ण राज पर धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। यह मामले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर दर्ज हुए हैं। इनमें से दो मामले देवेंद्र भुट्टो और एक उनके बेटे कर्ण राज के खिलाफ हैं।

kips

लोक निर्माण विभाग बंगाणा खंड के अधिशासी अभियंता ई. सुरेश धीमान ने बताया कि भुट्टो, जो गांव चराड़ा, तहसील बंगाणा के निवासी हैं, को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का ठेका दिया गया था। इस दौरान भुट्टो ने बैंक गारंटी के बदले कथित तौर पर 5,11,000 रुपये की राशि के लिए चार अक्तूबर 2021 की एक एफडी जमा की, जो चार अक्तूबर 2022 तक वैध थी। लेकिन भुट्टो ने धोखाधड़ी से जाली हस्ताक्षर करके वह धनराशि बेईमानी से प्राप्त कर ली।

दूसरा मामला कर्ण राज के खिलाफ दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता सुरेश धीमान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी को पांच सड़क मार्गों का कार्य आवंटित किया गया था, जिसके लिए आरोपी द्वारा कुल 5,50,000 रुपये की तीन सावधि जमा बैंक गारंटी के बदले जमा की गई थी। परंतु बाद में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अवगत करवाया कि उक्त धनराशि आरोपी ने धोखाधड़ी से निकाल ली।

तीसरे मामले में अधिशासी अभियंता लोनिवि ऊना खंड बलदेव सिंह ने बताया कि भुट्टो ने जाली दस्तावेज प्रस्तुत करके विभाग की ओर से आवंटित किए गए कार्यों में धोखाधड़ी की है। उधर, पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने कहा कि भुट्टो के खिलाफ दो और उनके बेटे पर एक मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube