Himachal News: आज हिमाचल प्रदेश में गिने चुने रूटों पर ही चलेगी HRTC बसें..!

Photo of author

Swati Singh


Himachal News: आज हिमाचल प्रदेश में गिने चुने रूटों पर ही चलेगी HRTC बसें..!

प्रजासत्ता ब्यूरो|
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में नए साल के आगाज के साथ ही पेट्रोल-डीजल संकट गहराने लगा है। ट्रक चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते प्रदेश में पेट्रोल डीजल की सप्लाई प्रभावित हो गई है। सोमवार को नए साल के पहले ही दिन सुबह सवेरे ही तमाम पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी लाइन और भीड़ भड़क्का देखने को मिला।

kips600 /></a></div><p>प्रदेश में लोग अपने-अपने वाहनों में जरूरत से ज्यादा ईंधन भरवाने के चक्कर में नजर आए, ऐसे में प्रदेश के अधिकरत पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल पूरी से खत्म हो चुका है। बात हिमाचल पथ परिवहन निगम <a href=(Himachal Road Transport Corporation) की करे तो कई जगह सीमित मात्रा में ही तेल उपलब्ध है। हालांकि निगम ने तेल की राशनिंग तो की है। इसके बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें बिना तेल के ज्यादा समय तक संचालित नहीं हो सकेंगी।

सोमवार का दिन तो जैसे-तैसे निकल गया, लगभग सभी रूटों पर बसे चलती रही। लेकिन मंगलवार को अब तेल की कमी के चलते हिमाचल प्रदेश के गिने चुने रूटों पर ही HRTC बसें चलेगी। बता दें कि मंडी जिला के सुंदरनगर से सभी रूट की बसें बंद रहेगी, डीज़ल नहीं मिलने से परिवहन विभाग ने यह फैसला लिया है !

गौरतलब दें कि Hit And Run New Law हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा कानूनी संशोधन (Legal Amendment) करने के विरोध में देश भर के ट्रक ड्राइवर्स और ऑनर्स के हड़ताल पर जाने के कारण डीजल पेट्रोल की कमी से हो  गई है

COVID-19: हिमाचल में सर्दी, खांसी के गंभीर मरीजों के होंगे कोरोना टेस्ट

Himachal News: नए साल के पहले दिन ही कैबिनेट बैठक, जानिए क्या-क्या फैसले ले सकती है सुक्खू सरकार

Himachal News: हिमाचल में सर्दी, खांसी के गंभीर मरीजों के होंगे कोरोना टेस्ट

Hit And Run New Law: हिमाचल के कई जिलों में हांफे पेट्रोल पंप, बढ़ेगा पेट्रोल़-डीजल का संकट

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example