Document

Himachal Weather: Snowfall की उम्मीद से क्रिसमस व न्यू ईयर पर पर्यटन कारोबार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद

Tourism business expected to pick up pace due to change in Himachal weather

प्रजासत्ता ब्यूरो |
Himachal Weather Update: नववर्ष और क्रिसमस (New Year and Christmas) के वीकेंड के साथ ही पहाड़ों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। हिमाचल में हर जगह पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही, आपदा के बाद मनाली में रौनक बढ़ी है। क्रिसमस और नववर्ष का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। नववर्ष का जश्न मनाने के लिए अच्छी बुकिंग हो रही है। उम्मीद है कि 31 दिसंबर को मनाली पूरी तरह से पैक हो जाएगी।

kips

हिमाचल प्रदेश के मनाली में अटल टनल के दोनों छोर पर हुई बर्फबारी (Snowfall in Himachal) के बाद यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। वीकेंड होने के चलते भारी संख्या में पर्यटक भी कुल्लू मनाली का रुख कर रहे हैं। वीकेंड पर शनिवार देर शाम को मनाली के अटल टनल से सोलंगनाला तक भारी जाम देखने को मिला और करीब 10 बजे तक स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटक भी इस भारी जाम में फंसे रहे। सोलन, कसौली, चायल, शिमला, कुफरी, मसोबरा, में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली है।

जानकारी के अनुसार अटल टनल के पास हुई बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की आवाजाही को सोलंगनाला पर रोक दिया था। इसके चलते सोलंगनाला में ही पर्यटकों ने वाहन जहां-तहां सड़कों पर ही पार्क कर दिए। इसके बाद यहां वाहनों की लम्बी कतार लग गयी और करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

वहीँ मौसम ने करवट बदली जिससे हिमाचल प्रदेश में शनिवार ऊँची चोटियों (Snowfall in the Mountains) पर हिमपात हुआ। रोहतांग सहित अन्य दर्रों में आधा फीट तक बर्फ गिरी है। लाहुल घाटी में करीब दो इंच हिमपात हुआ। बारालाचा, शिंकुला, कुंजम दर्रे में भी दिनभर हिमपात का क्रम जारी रहा।

क्रिसमस से पूर्व हो रही बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। होटल कारोबारियों की माने तो एडवांस बुकिंग का क्रम शुरू हो गया है और अधिकतर होटलों में 60 से 70 प्रतिशत कमरे एडवांस में बुक भी हो गए हैं। पर्यटन कारोबारी पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से खुश हैं। कुछ एक पर्यटन कारोबारी इन दिनों मार्केटिंग को लेकर बाहरी राज्य में डेरा डाले हुए हैं जबकि अधिकतर क्रिसमस व न्यू ईयर की तैयारी में जुटे हुए हैं।

बता दें कि इस बार हिमाचल में भारी बरसात ने पर्यटन कारोबारियों की रीढ़ तोड़ दी थी लेकिन अक्टूबर के बाद पर्यटन कारोबार (Himachal Tourism Business) धीमी गति से रफ्तार पकड़ रहा है। क्रिसमस व न्यू ईयर पर पर्यटन कारोबार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। क्रिसमस व न्यू ईयर पर हिमपात की सूचना मिलने के बाद बाहरी राज्य के पर्यटक कुल्लू मनाली का रुख करने लगे हैं।

Shimla News: शिमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रोहड़ू के नशा तस्कर की 52 लाख रुपए की संपत्ति फ्रीज…
Himachal bags 2nd position for implementation of ICJS Project
Himachal Weather Update: हिमाचल में विक्षोभ के बाद, बदलते मौसम ने बढ़ाई ठंडक, ऊचाइयों में बर्फबारी की संभावना

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube