प्रजासत्ता|
प्रदेश भर में कॉलेज प्राध्यापक अपनी मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर चले गए हैं। कॉलेज काडर के प्राध्यापकों के लिए यूजीसी का सातवां वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर कॉलेज प्राध्यापकों ने सोमवार को भी सामूहिक भूख हड़ताल जारी रखी। बता दें कि कॉलेज प्राध्यापक पिछले 25 दिनों से प्राध्यापक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें है। सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
प्राध्यापकों ने प्रदेश व जिलाभर के महाविद्यालयों में रोष रैलियां निकालकर अपनी नाराजगी जताई है।यही नहीं एसडीएम के माध्यम से व अन्य प्रशासनिक अधिकािरयों के माध्यम से भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।
गौरतलब है कि UGC का सातवां वेतन आयोग सभी राज्यों में लागू हो चुका है। हिमाचल प्रदेश में अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। साथ ही कॉलेज में प्राचार्य के बहुत सारे पद खाली पड़े हुए हैं, जिनके लिए DPC का होना अत्यंत अनिवार्य है।
कॉलेज प्राध्यापकों की भूख हड़ताल 9 जून तक सुबह 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक चलेगी। इसके पश्चात राज्य इकाई के आह्वान पर शिमला में जाकर प्राध्यापक क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।