प्रजासत्ता ब्यूरो |
Himachal News : भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधायक प्राथमिकता की बैठक (MLA Priority Meeting) में शामिल न होने के फैसले से हिमाचल में सियासत गरमाने लगी है। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मामले पर नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा विधायकों पर पलटवार किया है।
शनिवार को शिमला में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा भाजपा विधायक कह रहे हैं कि विधायक निधि (MLA Fund) बंद कर दी गई है। लेकिन ऐसी कोई भी निधि बंद नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर राज्य सचिवालय की एक फाइल के पीछे घूम रहे हैं। इससे बेहतर होता है कि वह दिल्ली जाकर केन्द्रीय मंत्रियो से मिलकर आपदा प्रभावितों के लिए मदद लाते।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा विधायक निधि के लिए जय राम ठाकुर इतने बेताब क्यों हैं? उन्होंने कहा वह ठगने का काम कर रहे हैं। विपक्ष सिर्फ सुर्खियां बनने के लिए ऐसी बातें कर रहा है। उन्होने कहा कि जो फंड बजट में घोषित किया गया है वह मिलना ही है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष को सच बोलना चाहिए। अगर विधायक निधि बंद करने की कोई चिट्ठी उनके पास है, तो वे उसे चिट्ठी को दिखाएं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधायकों को डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। अब इसकी सिर्फ आखिरी किस्त बची है। वह भी जल्द जारी होगी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की, लेकिन बीजेपी विधायकों ने विधानसभा सत्र के दौरान संकल्प का साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अब जो प्रदेश को 10 हजार करोड़ का क्लेम मिलना है जोकि दिसम्बर में मिलना चाहिए था। केन्द्रीय नियमों के मुताबिक यह राशि हिमाचल को मिलनी है लेकिन विपक्ष इसे रुकवाने की कोशिश कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि विधायक प्राथमिकता की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में 29-30 जनवरी को होनी है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने विधायक प्राथमिकता की बैठक में शामिल न होने का फैसला लिया है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बीते दिन मंडी में कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली विधायक प्राथमिकता की बैठक में बीजेपी विधायक शामिल नहीं होंगे। बीजेपी विधायक ऐसा विरोध स्वरूप कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने विधायक क्षेत्र विकास निधि को बंद कर दिया है। बीएएसपी की एक किस्त तक जारी नहीं की जा रही है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का बजट ऐच्छिक निधि की तरह चहेतों को बांटना शुरू कर दिया है। इसी वजह से बीजेपी विधायक इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।
बता दें कि बीजेपी के सभी विधायक 29 जनवरी को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात करेंगे। इस दिन राज्य सचिवालय में होने वाली बैठक में बीजेपी विधायक शामिल नहीं होंगे। बीजेपी के सभी 25 विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्यपाल को अवगत करवाएंगे कि प्रदेश सरकार की ओर से विधायक निधि नहीं दी जा रही है।
राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य को दिलाई शपथ
Himachal News: हिमाचल में 9 आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों के तबादला-तैनाती आदेश
Sarfaraz Khan और उनके छोटे भाई Munshir Khan ने चयनकर्ताओं को दिखाया आईना, एक ही दिन जडे शतक