Himachal News: हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) ने कांगड़ा जिले के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) परागपुर, वीरेंद्र कुमार कौशल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। यह मामला ग्राम पंचायत कडोआ की प्रधान रीना देवी से जुड़ा है, जिन्होंने बीडीओ पर 10,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने का आरोप लगाया था।
