कालका-शिमला पर चक्कीमोड़ में लगातार हो रहा भूस्खलन, कंपनी के लिए काम करना बना चुनौती

Photo of author

Tek Raj


कालका-शिमला पर चक्कीमोड़ में लगातार हो रहा भूस्खलन, कंपनी के लिए काम करना बना चुनौती

सोलन|
कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर चक्की मोड़ के समीप ढहे हिस्से में लगातार भूस्खलन होने से फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के लिए काम करना चुनौती बना हुआ है। वहीं अब कई जगह सड़क पर दरारें पड़नी शुरू हो गईं है। जिसने फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की परेशानी और बढ़ा दी है।
बता दें कि कुमारहट्टी से चक्कीमोड़ तक हाईवे पर केवल लोकल वाहन ही आवाजाही कर रहे हैं। जबकि लंबे रूट की बसें और ट्रकों को कुमारहट्टी से नाहन होकर चंडीगढ़ भेजा जा रहा है।

kips

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच के बंद होने के बाद जिला पुलिस सोलन ने रूट प्लान जारी किया है। वैकल्पिक सड़क का इस्तेमाल कर लोग गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। धर्मपुर-कसौली-परवाणू, कुमारहट्टी-नाहन, कुमारहट्टी-भोजनगर-नारायणी-परवाणू सड़क इसमें शामिल है। अधिकतर लोगों ने इसी सड़क का इस्तेमाल किया।

हिमाचल पथ परिवहन की बसों को कुमारहट्टी से नाहन होते चंडीगढ़ भेजा गया। साथ ही छोटे वाहनों को कसौली-परवाणू और जोहड़जी परवाणू का विकल्प दिया गया। शिमला से चंडीगढ़ जाने के लिए जुब्बड़हट्टी-कुनिहार-नालागढ़-सिसवां रूट का इस्तेमान कर सकते है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

x
Popup Ad Example