Document

जेबीटी के पदों को भ​​​​​​​रने की तैयारी हिमाचल सरकार

जेबीटी प्ररीक्षु JBT Recruitmen

शिमला|
हिमाचल सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी की भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग ने हमीरपुर, चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला को छोड़कर अन्य सभी डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश दिए कि काउंसलिंग के बाद तैयार वेटिंग लिस्ट में से पात्र जेबीटी का चयन किया जाए। इस बारे में बीते कल यानि 26 जुलाई को अधिसूचना जारी हो गई है।

kips1025

विभाग ने अपने आदेशों स्पष्ट किया कि जो जेबीटी एक बार कहीं किसी जिले में जॉइनिंग दे चुके हैं, उन्हें दोबारा दूसरे जिले में तैनाती नहीं दी जाएगी।

एलिमेंटरी एजुकेशन डायरेक्टर घनश्याम चंद ने बताया कि सरकार की मंजूरी के बाद जेबीटी को वेटिंग लिस्ट से जॉइनिंग देने के निर्देश दिए है। इन्हें कंडीशनल जॉइनिंग दी जाएगी, क्योंकि जेबीटी पदों पर भर्ती का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

गौर हो कि शिक्षा विभाग ने इस वर्ष के शुरू में बैचवाइज कोटे के 824 पद भरने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए सभी जिलों में काऊंसलिंग करवाई गई। हालांकि जून माह में यह भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी, जिसे अब फिर शुरू किया जा रहा है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube