शिमला|
हिमाचल सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी की भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग ने हमीरपुर, चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला को छोड़कर अन्य सभी डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश दिए कि काउंसलिंग के बाद तैयार वेटिंग लिस्ट में से पात्र जेबीटी का चयन किया जाए। इस बारे में बीते कल यानि 26 जुलाई को अधिसूचना जारी हो गई है।
विभाग ने अपने आदेशों स्पष्ट किया कि जो जेबीटी एक बार कहीं किसी जिले में जॉइनिंग दे चुके हैं, उन्हें दोबारा दूसरे जिले में तैनाती नहीं दी जाएगी।
एलिमेंटरी एजुकेशन डायरेक्टर घनश्याम चंद ने बताया कि सरकार की मंजूरी के बाद जेबीटी को वेटिंग लिस्ट से जॉइनिंग देने के निर्देश दिए है। इन्हें कंडीशनल जॉइनिंग दी जाएगी, क्योंकि जेबीटी पदों पर भर्ती का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
गौर हो कि शिक्षा विभाग ने इस वर्ष के शुरू में बैचवाइज कोटे के 824 पद भरने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए सभी जिलों में काऊंसलिंग करवाई गई। हालांकि जून माह में यह भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी, जिसे अब फिर शुरू किया जा रहा है।