हिमाचल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 940 पदों पर होगी भर्ती, पात्र उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

Photo of author

Tek Raj


Govt Jobs in Himachal

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है| क्योंकि हिमाचल प्रदेश हेल्थ मिशन में कम्यूनिटी हेल्थ अफसर (सीएचओ) के 940 पद भरे जा रहे हैं| आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून है| आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास ब्रिज प्रोग्राम फॉर सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ का डिप्लोमा होना जरूरी है| यह डिप्लोमा बीएससी नर्सिंग के बाद या फिर इंटरग्रेटिड कोर्स ऑफ मिड लेबल हेल्थ प्रोवाइडर बीएससी नर्सिंग के बाद होना अनिवार्य है|

x
Popup Ad Example