Document

बीपीएससी सहायक भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, जानें एग्जाम

[ad_1]

kips1025

BPSC Assistant Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक भर्ती परीक्षा तिथि जारी कर दी है। उम्मीदवार डिटेल्स नोटिफिकेशन के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं।

इस दिन आयोजित होगी परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सहायक के पद पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल (शुक्रवार) को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक आयोजित होने वाली है। बीपीएससी की इस भर्ती अभियान का उद्देश्य सहायक के लिए कुल 44 रिक्तियों को भरना है।

BPSC Assistant Recruitment 2022: एग्जाम डेट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • सहायक संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने लॉगइन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

जानें एडमिट कार्ड

यह नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के लिए होगी। इच्छुक उम्मीदवार अप्रैल में ही www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर इसके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके आवेदन सितंबर 2022 में लिए गए थे। कुल 44 पदों में 23 पद अनारक्षित हैं। 4 पद ईडब्ल्यूएस, 7 एसी, 8 एमबीसी, 1 बीसी वर्ग के लिए आरक्षित है। एक पद पिछड़े वर्गो की महिलाओं के लिए आरक्षित है।

प्रारंभिक परीक्षा में किताब जाने की होगी इजाजत

प्रीलिम्स एग्जाम में अभ्यर्थियों को किताब ले जाने की इजाजत होगी। प्रत्येक सेक्शन के लिए एक ही किताब ले जाने की छूट होगी। यानी तीन पुस्तक ले जा सकते हैं। पुस्तकों में एनसीईआरटी, बिहार बोर्ड या आईसीएसई व अन्य बोर्ड के टेक्स्ट बुक ही मान्य होंगे। गाइड , फोटोकॉपी, नोट्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

चयन प्रक्रिया

परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान व गणित, रीजनिंग तीनों विषयों से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एक एक अंक के ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। परीक्षा 2 घंटे 15 मिनट की होगी। फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर तय होगी।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube