सोलन|
मैसर्ज़ शिवालिक बाईमेटल कंट्रोलस लिमिटिड, मैसर्ज़ इंडियन हर्बज स्पेशेलिटिस प्राईवेट लिमिटिड, मैसर्ज़ एशिया रिजॉर्ट लिमिटिड टीटीआर, मैसर्ज़ रोजएट मैडिकेयर लिमिटिड, मैसर्ज़ फार्मा केमिको लिमिटिड, मैसर्ज़ एडले फोरम्यूलेशन प्राईवेट लिमिटिड तथा एसेंट फार्मास्युटिकल सोलन में विभिन्न प्रकार के 55 पदों पर भर्ती की जानी है। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक (बी.कोम टैली सहित), बी.टेक और मकेनिकल में डिप्लोमा, बी.फार्मेसी, एम.फार्मेसी, बी.एस.सी (मेडिकल), आई.टी.आई एच.एम, फिटर, इलेक्ट्रीशीयन एवं मशीनिस्ट ट्रैड पास होना अनिवार्य है।
संदीप ठाकुर ने कहा कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ज़िला रोज़गार कार्यालय, सोलन में कैम्पस इंटरव्यू में 22 जुलाई, 2022 को भाग ले सकते है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों/दस्तावेज़ों सहित ज़िला रोज़गार अधिकारी कार्यालय सोलन में 22 जुलाई, 2022 को प्रातः 10 बजे पहंुचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227242 और मोबाईल नम्बर 70189-18595 तथा 78768-26291 पर सम्पर्क करें।