सोलन|
मैसर्ज़ फ्ररसीनियस काबी आॅनकोलाॅजी लिमिटिड, मैसर्ज़ इंडकटिव सिक्योरिटी फंक्शनज लिमिटिड, मैसर्ज़ नक्सपार फार्मा लिमिटिड, मैसर्ज़ फार्मास्युटिकल एण्ड ड्रगनोसटिक्स सोलन और मैसर्ज़ यूनिवर्सल कारटनज सोलयुशनज प्राईवेट लिमिटिड में विभिन्न श्रेणियों के 415 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। यह जानकारी आज यहां जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी।
उन्होंने कहा कि इन 415 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 21 अप्रैल, 2022 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाणपत्रों सहित जिला रोजगार कार्यालय सोलन पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए योग्यता दसवी, स्नातक, बी.टेक मकेनिकल, बी.फार्मेसी, एम.फार्मेसी, बीएससी (मेडिकल और नाॅन-मेडिकल), आईटीआई किसी भी ट्रेड में निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 01792-227242, मोबाईल नम्बर 70189-18595 तथा 78768-26291 पर सम्पर्क कर सकते हैं।