सोलन।
ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशिला पब्लिक (सीनियर सेकेंडरी) स्कूल बद्दी पी.जी.टी साइंस, टी.जी.टी आर्ट्स, शास्त्री, एल.टी., पी.टी.आई., आर्ट एंड क्राफ्ट, जे.बी.टी/एन.टी.टी, कम्प्यूटर टीचर, आॅफिस क्लर्क व चपरासी के 19 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 23 फरवरी, 2023 को होगा। इसके अतिरिक्त मैसर्ज़ जाइडस लाइफ साइंस लि. बद्दी, मैसर्ज़ एक्वा विटो लैबोरैट्री बद्दी के 25 पदों को भरने के लिए भी 23 फरवरी, 2023 को कैंपस इंटरव्यू होंगे।
उन्होंने कहा कि कुल 44 पदों के कैंपस इंटरव्यू रोज़गार कार्यालय, बद्दी में 23 फरवरी, 2023 को 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, ग्रेजुएशन, बी.एस.सी/एम.एस.सी, बी.फार्मा, एम.कॉम, बी.एड. टेट पास, आई.टी.आई फिटर व आयु 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
संदीप ठाकुर ने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 01792-227242, 98051-98069, 98169-28706 तथा 98161-90542 पर सम्पर्क कर सकते है।