सोलन|
सोलन स्थित विभिन्न निजी कंपनियों में 70 पदों को भरने के लिए कैम्पस साक्षात्कार 28 मार्च, 2022 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने आज यहां दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि मैसर्ज पिगो क्रेडिट फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सोलन में बिक्री प्रबन्धक एवं कार्यकारी, दिनेश बैंकिंग संस्थान सोलन में शिक्षक एवं कार्यालय सहायक के पद भरे जाने हैं।
उन्होंने कहा कि कायनिज टैक्नॉलोजी प्राइवेट लिमिटेड परवाणू में ऑपरेटर, कैंडिला हेल्थकेयर लिमिटिड बद्दी में अधिकारी, कार्यकारी तथा संचालक, सिसकम फारमाकराटस सोलन में उत्पादन अधिकारी एवं संचालक, कॉस्मो फेराईट्स लिमिटिड जबली सोलन में इंजीनियर एवं संचालक, हिमालयन मोटर्स प्राईवेट लिमिटेड कुम्हारहट्टी में बीमा सलाहकार, सुरक्षा प्रहरी, टेली कॉलर एवं बिक्री सलाहकार के पद भरे जाने हैं।
उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 12वीं, बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान, स्नातक, पीजीडीसीए, एमसीए तथा इलैक्ट्रॉनिक्स, फिटर, वेल्डर एवं मशीनिस्ट में आईटीआई डिप्लोमा, पॉलटैक डिप्लोमा, बी.फार्मेसी, एम.फार्मेसी, बीएससी, रसायन शास्त्र में एमएससी निर्धारित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों सहित जिला रेजगार कार्यालय सोलन में 28 मार्च, 2022 को प्रातः 10.00 बजे कैम्पस साक्षात्कर में भाग ले सकते हैं।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकरी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227242, मोबाइल नम्बर 70189-18595 एवं 98826-74079 पर सम्पर्क किया जा सकता है।