हिमाचल हाईकोर्ट ने अधीनस्थ अदालतों में भरे जाएंगे 444 विभिन्न पद

Photo of author

Tek Raj


HP Job Alert Hamirpur News: सोलन में 180 पदों के कैंपस इंटरव्यू 06 जून को ज़िला रोज़गार कार्यालय में होंगे आयोजित

हाईकोर्ट की अधीनस्थ अदालतों में 444 खाली पद भरे जाएंगे। इस संबंध में विज्ञापन जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रोटोकॉल ऑफिसर 4 पद, क्लर्क के 169 पद, जेओए के तीन पद, प्रोसेस सरवर के 77 पद, सेवादार, चौकीदार, और सफाई कर्मी के 94 पद, माली के तीन पद, आशुलिपिक के 90 पद और ड्राइवर के चार पदों को भरा जाएगा. इस संबंध में आवेदन मांगे गए हैं।

जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थियों को 14 सितंबर से 14 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। विज्ञापन में साफ लिखा गया है कि इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदनों को ही मंजूर किया जाएगा। ऑफलाइन आवेदन मंजूर नहीं किए जाएंगे। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु, फीस और अन्य योग्यता की जानकारी हाईकोर्ट की वेबसाइट http:/hphighcourt.nic.in पर दी गई है।
जिला अदालतों में होने वाली इन नियुक्तियों के लिए आवेदक का हिमाचली बोनोफाइड होना जरूरी है। साथ ही खाली पदों पर कॉन्ट्रैक्ट, डेली वेज और रेगुलर आधार पर भर्ती की जाएगी।

x
Popup Ad Example