प्रजासत्ता करियर डेस्क |
Government Jobs Notifications: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Himachal Pradesh) धर्मशाला में नॉन टीचिंग स्टाफ के 32 पद भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ग्रुप बी में सात और ग्रुप सी में 25 बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 21 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जबकि 22 दिसंबर को अभ्यर्थियों के पास ऑनलाइन माध्यम से किए गए आवेदनों में अगर कोई त्रुटि रही हो तो उसे ठीक करने का अवसर होगा।
ग्रुप बी में कहां कितने भरे जाएंगे पद
पद रिक्तियां
हिंदी ट्रांसलेटर 01
निजी सचिव 02
सिक्योरिटी अफसर 01
पर्सनल असिस्टेंट 03
ग्रुप सी में कहां कितने भरे जाएंगे पद
पद रिक्तियां
कुक 02
किचन अटेंडेंट 02
होस्टल अटेंडेंट 01
लैबोरेटरी असिस्टेंट 01
लैबोरेटरी अटेंडेंट 01
लाइब्रेरी अटेंडेंट 03
मल्टी टास्क स्टाफ 01
स्टेटिकल असिस्टेंट 01
अप्पर डिविजन क्लर्क 02
लोअर डिविजन क्लर्क 08
सिक्योरिटी इंस्पेक्टर 01
लोअर डिविजन क्लर्क गेस्ट हाउस 01
लैबोरेटरी अटेंडेंट 01
(Government Jobs )इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों से 1,000-1,000 रुपये फीस वसूली जाएगी। जबकि एससी, एसटी, ट्रांसजेंडर और पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये फीस के रूप में जमा करवाना होगा। इन पदों के लिए परीक्षा कब होगी, इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवा दी जाएगी।
ग्रुप बी में भरे जाने वाले पदों के लिए आयु सीमा 35, जबकि ग्रुप सी में भरे जाने वाले पदों के लिए आयु सीमा 32 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा रिजर्व वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को आयु में नियमों के तहत राहत प्रदान की जाएगी।
Government Jobs Opportunities in Central University of Himachal Pradesh ,