HP JBT Result 2024: हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में जूनियर बेसिक ट्रैनिंग (जेबीटी) शिक्षकों की भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। यह भर्ती काउंसलिंग के आधार पर की गई थी, जो नवंबर 2023 में आयोजित की गई थी।
जेबीटी की बैचवाइज भर्ती (अनुबंध आधार) के लिए विभाग ने संबंधित जिलों में मेरिट और अभ्यर्थियों द्वारा दी गई वरीयता के आधार पर चयन किया है। निदेशालय द्वारा 11 अक्टूबर 2023 को विज्ञापित कुल 1161 पदों के लिए 1122 अभ्यर्थियों की चयनित सूची प्रकाशित की गई है।
HP JBT Result 2024:पदों की स्थिति:
हालांकि अधिकांश पद भर दिए गए हैं, लेकिन उपयुक्त अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण 10 पद (2 ओबीसी डब्ल्यूएफएफ और 8 एससी डब्ल्यूएफएफ) खाली रह गए हैं। इसके अतिरिक्त, 29 पदों (अनारक्षित-13, ईडब्ल्यूएस-6, एससी-6, एससी बीपीएल-1, ओबीसी-2 और एसटी-1) का परिणाम माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर सुरक्षित रखा गया है।
HP JBT Result 2024:
- Solan News: बद्दी में युवक की पीट-पीटकर की हत्या!
- CISF Constable Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए खुशखबरी ! CISF में निकली के 1130 पदों पर होगी भर्ती
- Himachal News: उद्योगों में निवेश को बढ़ावा देने की बजाय पुराने उद्योगों को पलायन करने पर मजबूर कर रही है हिमाचल सरकार!
- राहुल गांधी ने नाम लिए बगैर कंगना पर साधा निशाना! मोदी सरकार पर किसानों का अपमान करने का लगाया आरोप