Document

INSPIRE Award : योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर 30 सितम्बर हुई

INSPIRE Award MANAK scheme.

सोलन |
INSPIRE Award MANAK Scheme Update: इंस्पायर अवार्ड मानक योजना भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। पहले इस कार्यक्रम हेतु आवेदन के लिए 31 अगस्त,2023 अंतिम तारीख तय की गई थी।

kips1025

हालांकि अब इस अंतिम तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर, 2023 कर दिया गया है,जिससे स्कूली विद्यार्थियों को आवेदन करने में सरलता होगी और ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी प्रतिभागिता कर पाएंगे।प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय DST के E-MIAS पोर्टल (www.inspireawards-dst.gov.in) या INSPIRE MANAK App के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।

INSPIRE Award के लिए 6000 से अधिक आवेदन प्राप्त
इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए इंस्पायर अवार्ड मानक की राज्य नोडल अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर रंजना कुमारी द्वारा बताया गया कि अब तक 6000 से अधिक आवेदन राज्य स्तर पर प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने इस बाबत सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में पढ़ रहे, कक्षा 6 से 10 तक के 10 से 15 आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभागिता करने का आह्वान किया एवं इस विस्तारित तिथि से पहले नामांकन अपलोड कर छात्रों के लाभ के लिए प्रदान की जा रही अतिरिक्त अवधि का उपयोग करने की बात कही।

What is inspire awards,

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube